• img-fluid

    श्रीनगर में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, 24 घंटे में दूसरा आतंकी हमला

  • November 09, 2021

    श्रीनगर। श्रीनगर (Srinagar) के बोहरी कदल इलाके में आतंकवादियों (terrorists) ने सोमवार को एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी। कश्‍मीर (kashmir) में 24 घंटों के भीतर दूसरा आतंकी हमला था। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के अनुसार सोमवार को बांदीपोरा निवासी मोहम्‍मद इब्राहिम खान (45) को आतंकवादियों (Terrorist) ने गोली मार दी। वह सेल्‍सपर्सन के तौर पर काम करता था। अस्‍पताल में इलाज के दौरान इब्राहिम ने दम तोड़ दिया।


    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के बांदीपोरा निवासी गुलाम मोहम्‍मद खान के बेटे मोहम्‍मद इब्राहिम खान को करीब से गोलियां मारीं गईं जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था. उसे नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. खान की मौत के साथ ही घाटी में मारे गए कुल नागिरकों की संख्‍या 15 हो गई है।

    अधिकारी ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है। इस घटना के बाद से पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि इब्राहिम खान पास के महाराजगंज इलाके में एक सेल्समेन के तौर पर काम करता था. इससे पहले रविवार को आतंकियों ने कश्मीर के बटमालू इलाके की एसडी कालोनी में पुलिस कांस्टेबल 29 वर्षीय तौसीफ की गोली मार हत्या कर दी. पुलिस कांस्टेबल के सिर पर गोली लगी थी. उसकी पहचान कांस्‍टेबल तौसीफ अहमद के रूप में हुई है. रविवार देर शाम श्रीनगर के बटमालू इलाके में आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी. आतंकी इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे।

    Share:

    UP: चायवाले ने बना डाला हवा के दबाव से चलने वाला इंजन, नहीं फैलेगा पॉल्यूशन

    Tue Nov 9 , 2021
    आगरा। अंग्रेजी कवि विलियम वर्ड्सवर्थ (English poet William Wordsworth) की एक कविता का हिंदी अर्थ है – हवा (Air) को न तुमने देखा है न मैंने, पर जब लटकती हुई पत्तियां हिलती हैं, तो उनके पास से गुजरती हुई हवा महसूस की जा सकती है. आगरा के रहने वाले एक शख्स ने एक रोज ऐसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved