भोपाल। मध्यप्रदेश में भी उत्तरप्रदेश की तर्ज पर दुकान, ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों को अपनी दुकानों के बाहर दुकान संचालक, प्रोप्राइटर और कर्मचारियों के नामों की सूची लगाना होगी। हाल ही में उत्तरप्रदेश में खाद्य पदार्थ पर थूकने और मल-मूत्र मिलाकर दिए जाने के कई मामले प्रकाश में आने के बाद उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस तरह की घटना को रोकने के लिए पूरे राज्य में दुकान संचालकों को अपने नाम के साथ ही कर्मचारियों की सूची लगाने का निर्देश दिया था, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
वहीं मध्यप्रदेश के रतलाम में इसी तरह के नियम को लागू कर दिया गया है। यहां नगर निगम में हुई बैठक के बाद निर्देश दिया गया कि रतलाम में काली मां मेले में लगने वाली दुकानों में दुकान मालिक और कर्मचारियों के नामों की सूची लगाना आवश्यक होगा और ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved