इंदौर। संस्कृति की दुहाई देने वाली भाजपा जैसी राजनीतिक पार्टी के कार्यालय दीनदयाल भवन के पास ही शराब की दुकान शिफ्ट हो गई। दो दिन से यहां दुकान संचालित की जा रही है। भाजपा कार्यालय होने के कारण दिनभर यहां कई वरिष्ठ नेताओं का आना-जाना लगा रहता है और महिलाएं भी बड़ी संख्या में यहां आती हैं। बावजूद इसके यहां दुकान खोल ली गई। अहाते बंद होने के कारण यहां दो दिन से सडक़ पर भी पियक्कड़ नजर आने लगे हैं। सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को यह खबर नहीं है कि कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में शराब दुकान खुल गई है। संस्कृति की दुहाई देने वाली भाजपा के नेता भी अभी इससे अनजान है, क्योंकि सभी चुनाव में लगे हुए हैं। हालांकि क्षेत्रीय पार्षद पंखुड़ी डोसी ने इसे लेकर कलेक्टर को शिकायत की है। यह दुकान पहले संयोगितागंज थाने के पास संचालित की जा रही थी, लेकिन दो दिन पहले यह दुकान भाजपा कार्यालय के पास स्थानांतरित कर दी गई और यहां से शराब बेचना भी शुरू हो गया है।
कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में ही यह शराब दुकान आती है, जहां दिनभर कई लोगों का आना-जाना लगा रहता है, वहीं कार्यालय के आसपास खानपान की होटल होने के कारण भी जावरा कंपाउंड में रहने वाले स्टूडेंट्स भी आते-जाते हैं। अब उन्हें रास्ता बदलकर यहां से निकलना पड़ रहा है। 2 दिन से यहां पियक्कड़ों का जमावड़ा भी शराब दुकान पर हो रहा है। शराब पीने वाले भाजपा कार्यालय के पास ही अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं और वहीं बैठकर शराब पीते रहते हैं। यहां राजमाता सिंधिया की प्रतिमा भी है और उसके पीछे एक छोटा सा गार्डन भी बनाया गया है, जहां अभी से ही शराब की बोतलें दिखने लगी हैं। भाजपा कार्यालय के नजदीकी शराब दुकान के खुलने से भी लोगों को आश्चर्य लग रहा है कि जब भाजपा ऐसे कामों के विरोध में रहती है तो कार्यालय के पास ही शराब दुकान क्यों खुलने दी?
पार्षद ने कहा- स्कूल से लेकर अस्पताल तक, कलेक्टर ने कहा – तत्काल हटवाएंगे
बड़े नेताओं ने तो घटना से बेखब्री रखी, लेकिन पार्षद पंखुड़ी डोसी ने तीन दिन पहले कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत की कि वार्ड क्रमांक 55 के नेहरू मार्केट में वाइन शाप खुल गई है। इसके पास में 100 मीटर के दायरे में ही पीसी सेठी हास्पिटल और पांच स्कूल आईके गल्र्स स्कूल, एसजीएनएचएस, बेगम खान स्कूल, ब्राइड स्कूल, जगदाले स्कूल के साथ ही भाजपा का कार्यालय भी है, जबकि शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थाओं के 200 मीटर के दायरेे में नियमानुसार शराब की दुकानें नहीं खोली जा सकती हैं। पत्र पाने के बाद कलेक्टर ने इस पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि वे अधिकारियों को स्थल पर भेज रहे हैं और तत्काल वह दुकान अन्यत्र शिफ्ट कराई जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved