• img-fluid

    दुकान का पता और फैक्ट्री पर छापा, छूट गया नमन नमकीन वाला

  • February 02, 2021


    पिछले माह सांवेर रोड स्थित कारखाने पर प्रशासन ने मारा था छापा
    इंदौर। नमन नमकीन के निर्माता की जेल से रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। उसने बोला कि पैकेट पर दुकान का पता दिया था तो हाईकोर्ट ने बेल दे दी।
    सूत्रों के अनुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी हिमाली सोनपाटकी के साथ प्रशासन की टीम ने 18 जनवरी को सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में नमकीन निर्माता मोनेश अग्रवाल के कारखाने पर छापा मारा था। वहां नमन नमकीन के नाम से नमकीन का उत्पादन किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में गंदगी पाई गई।


    काकरोच व खुला सामान पड़ा दिखा। पैकैटों पर पैकेजिंग नियमों का भी उल्लंघन किया गया था और पता अन्य जगह का लिखा था। इस पर बाणगंगा थाने ने आईपीसी की धारा 420, 272 व 273 के तहत मुकदमा कायम कर मोनेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। मामले में मोनेश 19 जनवरी से जेल में है। उसने हाईकोर्ट में जमानत अर्जी देकर दलील थी कि उसे मामले में झूठा फंसाया गया है। नमकीन के पैकेट पर उसकी दुकान (जो कि सुभाष मार्ग पर है) का पता था, लेकिन प्रशासन ने सांवेर रोड कारखाने का हवाला देकर उसके खिलाफ गलत तरीके से कार्रवाई कर दी, जबकि कोई गलत पता नहीं दिया था, जिससे धोखाधड़ी साबित हो। सरकार ने जमानत देने का विरोध किया।

    Share:

    इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 5 फरवरी से, टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास

    Tue Feb 2 , 2021
    चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले मंगलवार को अभ्यास शुरू किया। श्रृंखला की शुरुआत 5 फरवरी से चेन्नई में होगी। मुख्य कोच रवि शास्त्री ने नेट सत्र में टीम का स्वागत किया और एक शानदार भाषण दिया,इसके बाद पूरी टीम प्रशिक्षण में जुट गई। बीसीसीआई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved