शिकागो। शिकागों (Chicago) में रविवार को हुई पॉप अप पार्टी के दौरान गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 13 अन्य घायल हो गए हैं।
शिकागो ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना रविवार तड़के 4 बजकर 40 मिनट की है। 31 वर्षीय एक महिला को 3 गोलियां मारी गई जिसमें से 1 गोली उनके सिर पर लगी। साथ ही एक अन्य 39 साल के पुरुष को गले और टांग पर गोली मारी गई है। वह बैकरूम से मृत मिले।
पुलिस की प्राथमिक रिपोर्ट से पता लगा है कि चार बंदूकें बरामद की गई हैं जिसमें एक घटनास्थल से और एक बाहर से बरामद की गई है। शिकागो फायर डिपार्टमेंट के जिला प्रमुख जुआन हर्नांडेज ने बताया कि मरनेवालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved