img-fluid

आसान नहीं थी अफगानिस्तान में जॉन अब्राहम की यह फिल्म शूटिंग

December 25, 2024

मुंबई। साल 2006 में रिलीज हुई जॉन अब्राहम और अरशद वारसी (John Abraham and Arshad Warsi) की फिल्म को बनाने में कुल मिलाकर 15 करोड़ रुपये का खर्चा आया था और इस फिल्म ने 21 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। फिल्म की कहानी दो भारतीय और एक अमेरिकन जर्नलिस्ट की थी जिन्हें पाकिस्तानी जवानों द्वारा बंधक बना लिया जाता है। ड्रामा शुरू होता है जब उन्हें अफगानिस्तान में जंग के मैदान से होकर 48 घंटे का सफर तय करना होता है। चंदू चैंपियन, बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर और 83 जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक कबीर खान ने ही इस फिल्म का निर्देशन किया था।

आसान नहीं थी अफगानिस्तान में शूटिंग
कबीर खान ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें और उनके कलाकारों को इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह धमकी उन्हें आतंकवादी संगठन तालिबान से आई थी। कबीर खान ने अपनी और अपने क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वह देश छोड़ने और शूटिंग नहीं करने का मन बना लिया था, लेकि फिर उन्हें एक ऐसा फोन कॉल आया जिसके बाद निर्देशक ने अपनी इस फिल्म के जरिए तालिबान को मुंहतोड़ जवाब देने का फैसला कर लिया।

कबीर खान ने एक इंटरव्यू में बताया, “शुरुआती 14 दिनों में ही वहां काबुल में 3 आत्मघाती हमले हो चुके थे। जॉन अब्राहम हर दूसरे दिन यही कहता था कि इन सुसाइड बॉम्बर्स को देख रहे हो, यार मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं यहां क्यों आ गया हूं। शूटिंग के 14वें दिन मुझे भारतीय राजदूत का फोन आया कि जितना जल्दी हो सके पैकअप कीजिए, हमें तालिबान से आपको जान से मारने की धमकी आई है। वो हमसे रेडियो पर कम्यूनिकेट कर रहे थे कि कैसे वो हमें जॉन और अरशद को पिकअप करेंगे।”

क्यों लिया शूटिंग पूरी करने का फैसला?
कबीर खान ने बताया कि भारतीय दूतावास की ओर से उन्हें हर चीज डिटेल में समझाई जा रही थी ताकि उनकी सुरक्षा की तसल्ली की जा सके। स्टार फिल्ममेकर ने बताया कि वह लगभग पैकअप करके वहां से निकलने के बारे में सोच ही रहे थे कि वहां से रक्षा मंत्री उनके पास आए और कहा कि अगर तुम कल वापस बॉम्बे चले जाते हो तो यह अफगानिस्तान के लिए एक हार जैसा होगा। तब उन्हें लगा कि वह यह भावनात्मक बोझ लेकर नहीं जीना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अपने क्रू की सुरक्षा के बारे में सोचना होगा। अगली सुबह 60 हथियारबंद कमांडो और सेना की कई गाड़ियां उनके होटल पहुंच गईं और जब वो शूटिंग के लिए निकलते तो कई मील आगे तक उनकी सुरक्षा की तसल्ली की जाती थी। इस तरह कबीर खान ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की।

Share:

राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद अब राजनीति में वापसी कर सकते है रघुवर दास, BJP अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा

Wed Dec 25 , 2024
रांची । ओडिशा (Odisha) के राज्यपाल (Governor) के पद से रघुवर दास (Raghubar Das) ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के साथ ही उनके संगठन के रास्ते राजनीति में वापसी की संभावना बढ़ गई है। अब उनके भाजपा (BJP) में शामिल होने और संगठन बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा है। झारखंड में विधानसभा चुनाव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved