• img-fluid

    शूटिंग चयन ट्रायलः 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन में नेवी के नीरज रहे पहले स्थान पर

  • March 12, 2022

    – मप्र के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर दूसरे स्थान और रेलवे के स्वपनिल रहे तीसरे स्थान पर

    भोपाल। राजधानी भोपाल के गोरागांव स्थित मप्र राज्य शूटिंग अकादमी (MP State Shooting Academy) में 8 से 30 मार्च, 2022 तक नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (National Rifle Association of India) (एनआरएआई) द्वारा प्रथम एवं द्वितीय रायफल एवं पिस्टल शूटिंग का सेलेक्शन ट्रायल (Selection trial of rifle and pistol shooting) आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को प्रथम ट्रायल के 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन सीनियर एवं जूनियर वर्ग में फायनल मुकाबले खेले गए।

    शुक्रवार को खेले गए चयन ट्रालय के 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन सीनियर इवेन्ट में नेवी के नीरज कुमार प्रथम, मप्र के एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर द्वितीय और रेलवे के स्वपनिल कुसाले तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह जूनियर मेन्स 50 मीटर थ्री पोजिशन इवेन्ट में पंजाब के पंकज मुखेजा पहले, हिमाचल प्रदेश के सूर्य प्रताप सिंह बंशतु दूसरे और हरियाणा के गुरमान सिंह तीसरे स्थान पर रहे। मध्य प्रदेश के अविनाश यादव चौथे स्थान पर रहे।

    उल्लेखनीय है कि ट्रायल-1 के अंतर्गत 10 मार्च को एयर रायफल 10 मीटर में जूनियर वूमेन, यूथ वूमेन और सीनियर वूमेन केटेगरी के फायनल मुकाबले खेले गए। इसमें 10 मीटर जूनियर वूमेन एयर रायफल में महाराष्ट्र की आर्या राजेश बोरसे ने पहला, कर्नाटका की किरण नन्दना ने दूसरा और हरियाणा की रिया यादव ने तीसरा स्थान अर्जित किया था।

    इसी तरह चैम्पियनशिप के अंतर्गत 10 मीटर यूथ वूमेन फायनल मुकाबले में कर्नाटका की तिल्लोत्मा सेन पहले, पंजाब की मृद्विका भारद्वाज दूसरे और हरियाणा की रमीता जिंदल तीसरे स्थान पर रही, जबकि 10 मीटर सीनियर वूमेन के फायनल इवेन्ट में रेल्वें की मेघना सज्जनार पहले, पश्चिम बंगाल की मेहूल घोष दूसरे और पंजाब की महक जतन तीसरे स्थान पर रही। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    कैनो स्प्रीन्ट चैम्पियनशिपः मप्र के खिलाड़ियों ने जीते 4 स्वर्ण सहित 14 पदक

    Sat Mar 12 , 2022
    – अब तक मप्र के खिलाड़ियों ने जीते 9 स्वर्ण सहित 22 पदक भोपाल। राजधानी भोपाल की छोटी झील (small lake of bhopal) पर 10 से 13 मार्च, 2022 तक खेली जा रही 32वीं राष्ट्रीय सीनियर एवं जूनियर केनो स्प्रीन्ट चैम्पियनशिप (32nd National Senior & Junior Canoe Sprint Championship) के दूसरे दिन शुक्रवार को मप्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved