बांदा । बुंदेलखंड (Bundelkhand ) के कई जनपदों में भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग के बाद अब दूसरी फिल्म सबका बाप अंगूठा छाप बनने जा रही है।इसमें प्रमुख कलाकार भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और अक्षरा सिंह धमाल (Nirhua and Akshara Singh) मचाएंगे। फिल्म की शूटिंग अप्रैल माह में बुंदेलखंड के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों पर सूट की जाएगी।
फिल्म की शूटिंग के लिए परमिशन मिलने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर पदम सिंह ने यह जानकारी एक भेंट के दौरान दी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड (Bundelkhand ) के लोग बहुत स्नेह करते हैं इसी से उत्साहित होकर हमने यहां दूसरी फिल्म शूट करने का निर्णय लिया है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका में निरहुआ और अक्षरा सिंह के अलावा मैं स्वयं विलेन की भूमिका में हूं। बुंदेलखंड में अनेक खूबसूरत स्थल है इनकी लोकेशन इतनी अच्छी है कि चाहे जितनी फिल्म बनाई जाए लेकिन इसकी सजीवता कम नहीं होगी।इन स्थलों को देखकर सुखद अनुभूति होती है।
उन्होंने बताया कि मेरा प्रयास है कि बुंदेलखंड में बांदा को मिनी फिल्म सिटी के रूप में विकसित किया जाए। इससे बुंदेलखंड (Bundelkhand ) और विकसित होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म में मुख्य कलाकारों के अलावा अधिकांश कलाकार बुंदेलखंड (Bundelkhand ) के होंगे जो अपनी कला का प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा को निखारेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved