मुंबई। नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) से जुड़ा बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। ये अपडेट फिल्म में भगवान राम की मां कौशल्या का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने दिया है। इंदिरा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। इतना ही नहीं, इंदिरा ने ये भी बताया कि फिल्म में भगवान राम, माता सीता, रावण, राजा दशरथ और लक्ष्मण का किरदार कौन निभा रहा है।
फिल्म में रवि दुबे को मिला मौका
इंदिरा ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि रणबीर कपूर, भगवान राम; साई पल्लवी, माता सीता; और यश, रावण की भूमिका में नजर आएंगे। इंदिरा ने ये भी बताया कि इस फिल्म में टीवी एक्टर्स को बड़ा मौका मिला है। उन्होंने कहा कि उनके अलावा इस फिल्म में रवि दुबे भी हैं। बता दें, रवि ‘जमाई राजा’, ‘सास बिना ससुराल’ जैसे टीवी शोज कर चुके हैं।
इन्हें मिला दशरथ का रोल
इंदिरा ने आगे बताया कि रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल को इस फिल्म में दशरथ का रोल मिला है। उन्होंने कहा, “वह वास्तव में दशरथ की तरह दिखते हैं, ठीक वैसे ही जैसे वह उस समय राम की तरह दिखते थे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved