img-fluid

वेब सीरीज के नाम पर पोर्न फिल्म की शूटिंग, एक्ट्रेस की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

December 05, 2022

मुंबई: एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस की शिकायत पर मुंबई के चारकोप इलाके की पुलिस ने एक फिल्म डायरेक्टर को अरेस्ट किया है. डायरेक्टर पर आरोप है कि उसने एक्ट्रेस को बोल्ड वेब सीरीज शूट करने की बात कह कर पोर्न फिल्म शूट किया. फिल्म रिलीज होने के बाद जब एक्ट्रेस की पहचान वाले एक शख्स ने उससे इस बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को फिल्म डिलीट करने को कहा. डायरेक्टर ने ऐसा करने के लिए पैसों की मांग की. इसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने डायरेक्टर को अरेस्ट कर लिया.

वेब सीरीज के नाम पर शूटिंग के लिए बुलाने और फिर पोर्न फिल्म शूट कर डालने वाला यह कांड मुंबई के वेस्टर्न सबर्ब में स्थित चारकोप इलाके में हुआ है. एक्ट्रेस की शिकायत के बाद फिल्म डायरेक्टर यास्मीन खान की गिरफ्तारी के बाद यहां एक बिल्डिंग के एक फ्लैट में पोर्न फिल्म बनाने वाली पूरी टोली का पर्दाफाश हुआ है. निर्माता और निर्देशक यास्मीन खान ने स्ट्रगलर एक्ट्रेस को विदेशों में रिलीज होने वाली वेबसीरीज के नाम पर शूट के लिए बुलाया था. जब वह फ्लैट में पहुंची तो उसे पहले न्यूड होने को कहा गया. जब एक्ट्रेस ने पूरी तरह से न्यूड होने से इनकार किया तो निर्देशक ने उसे कॉन्ट्रैक्ट के नियम तोड़ने पर 15 लाख रुपए का जुर्माना वसूलने की धमकी दी. हार कर एक्ट्रेस ने पोर्न फिल्म की शूटिंग कंप्लीट की.


कहा था विदेशों में रिलीज होगी, लेकिन फिल्म लोकल लेवल पर भी अवेलेबल
इसके बाद 22 अक्टूबर को एक्ट्रेस के एक पहचान वाले ने उसे बताया कि उसका वीडियो अश्लील वेबसाइट में अपलोड किया गया है. इसके बाद स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस ने निर्माता-निर्देशक यास्मिन खान से इस पर सवाल किया कि उसने तो बताया था कि यह वेब सीरीज विदेशों में रिलीज होगी और उसने शूट से पहले पोर्न फिल्म के बारे में उसे क्यों नहीं बताया? इस पर निर्माता यास्मिन खान ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद अभिनेत्री ने यह फिल्म डिलीट करने को कहा, तो यास्मिन खान ने उससे ऐसा करने के एवज में 25 हजार रुपए की मांग की. इसके बाद उसने पीड़िता का फोन उठाना भी बंद कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने भी भांडुप पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी.

फिल्म का डायरेक्टर डेढ़ साल पहले भी हो चुका है अरेस्ट
यह घटना चारकोप में हुई थी, इसलिए भांडुप पुलिस ने यह केस चारकोप पुलिस स्टेशन को सौंप दिया. इसके बाद चारकोप पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया. निर्देशक यास्मिन खान को अरेस्ट कर लिया गया है. तीन अन्य आरोपियों अनिरुद्ध प्रसाद जंगडे, अमित पासवान और आदित्य की तलाश शुरू है. इनके खिलाफ आईपीसी और आईटी ऐक्ट के तहत धाराएं लगाई गई हैं. इनमें से अमित और आदित्य फिल्म के ऐक्टर हैं और निर्देशक यास्मिन खान को पुलिस ने डेढ़ साल पहले भी इसी मामले में अरेस्ट किया था.

Share:

लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल रहा

Mon Dec 5 , 2022
सिंगापुर । राजद प्रमुख (RJD Chief) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का आज सिंगापुर माउंट एलिज़ाबेथ अस्पताल में (In Singapore Mount Elizabeth Hospital) किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन (Kidney Transplant Operation) सफल रहा (Being   Successful) । बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लालू प्रसाद यादव और डोनर रोहिणी आचार्य के स्वास्थ्य की जानकारी दी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved