img-fluid

शुरू हुई ‘न उम्र की सीमा हो’ की शूटिंग

July 13, 2022

पहले ही दिन इंदौर के 40 आर्टिस्टों को मौका
मिठाई की दुकान पर लीड एक्ट्रेस का सीन
इंदौर। स्टार भारत (star bharat) के शो ‘ना उम्र की सीमा हो…’ (no age limit) की शूटिंग (shooting) आज से शहर में शुरू हो गई है। सुबह विजयनगर (vijaynagar) स्थित एक मिठाई की दुकान पर शो की लीड एक्ट्रेस (lead actress) का सीन शूट हुआ।


शो में पहले ही दिन के सीन में इंदौर के 40 आर्टिस्ट को मौका दिया है। आने वाले 5 दिन शहर की कई प्रमुख जगह पर शो के सीन शूट होंगे। आज सुबह यहां शो की लीड एक्ट्रेस (lead actress) के सीन शूट हुए। दुकान (shop) पर भीड़ दिखाने के लिए शहर के करीब 40 आर्टिस्ट को कास्ट किया गया है। सीन में एक्ट्रेस रचना मिस्त्री दुकान पर मिठाई खरीदने के लिए पहुंचती है और खरीदारी के लिए भीड़ में संघर्ष करती नजर आ रही है। दोपहर बाद शहर की लाइफ लाइन (life line) कही जाने वाली सिटी बस (city bus) में भी कुछ सीन फिल्माए जाना है। कल से शो के लीड एक्टर इकबाल खान के सीन शूट होंगे। प्रोडक्शन के लोगों के मुताबिक, अगले पांच दिन शहर में शूटिंग के दौरान कई आर्टिस्ट (artist) को काम करने का मौका मिलेगा।

Share:

डिवाइडर पर चढ़ी डीपीएस की स्कूल बस - ड्राइवर भागा

Wed Jul 13 , 2022
पूर्व में भी बायपास पर हो चुका है हादसा, गनीमत रही कि इस बार बस में कोई बच्चे नहीं थे इंदौर। एक बार फिर डीपीएस स्कूल की बस दुर्घटना का शिकार होते-होते बची। गनीमत रही कि इस बार बस में बच्चे नहीं थे। बायपास पर कनाडिय़ा रोड पर स्कूल की बस डिवाइडर पर चढ़ गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved