• img-fluid

    पुलिस के साये में मीका के शो की शूटिंग, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जान का खतरा

  • June 09, 2022


    जोधपुर। स्टार भारत के रियलिटी शो ‘स्वयंवर-मीका दी वोटी’ की शूटिंग इन दिनों राजस्थान पुलिस के साये में हो रही है। देश भर से जुटे पत्रकारों के सामने ये शो मंगलवार को जोधपुर के एक रिसॉर्ट में लॉन्च तो हुआ, लेकिन इस दौरान जिस बात पर लोगों की कम ही नजर गई, वह था राजस्थान पुलिस के एक अधिकारी का कैमरों की कतार के पीछे लगातार मौजूद रहना। इसकी वजह यह रही कि स्थानीय पुलिस मीका से मिलने वालों और उनके आसपास फटकने वाले हर शख्स पर सतर्क निगाह रखे हुए हैं। जोधपुर के इस रिसॉर्ट में 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है। और, इसकी वजह है पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मीका सिंह की जान को बढ़ा खतरा।

    हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक मीका सिंह लंबे अरसे से जोधपुर शहर के बाहर बने एक रिसॉर्ट में डेरा डाले हुए हैं। रियलिटी शो ‘स्वयंवर-मीका दी वोटी’ की शूटिंग इसी रिसॉर्ट में चल रही है और मुंबई की पूरी प्रोडक्शन टीम का डेरा भी इसी होटल में हैं। होटल के लॉन, कमरों और बाहरी इलाके को शो की शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद इस पूरे होटल पर राजस्थान पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। मीका सिंह ने इस हत्या के बाद न सिर्फ इस हत्या के खिलाफ ट्वीट किया था बल्कि इस हत्या की जिम्मेदारी लेने वालों के बारे में भी ट्वीट किया।


    राजस्थान पुलिस के आसूचना ब्यूरो (इंटेलीजेंस ब्यूरो) को मिली सूचना के मुताबिक मीका सिंह भी उन तमाम मशहूर शख्सीयतों की लिस्ट में अब शामिल हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे राजस्थान के कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर आ चुके हैं। मीका सिंह की सुरक्षा में राजस्थान पुलिस कोई ढील नहीं देना चाहती। इसी के चलते उनके रिसॉर्ट से बाहर आने जाने पर लगातार नजर रखी जा रही है। यही नहीं रिसॉर्ट में आने वालों को कड़ी सुरक्षा के बाद ही अंदर आने दिया जा रहा है।

    मंगलवार को हुई रियलिटी शो ‘स्वयंवर-मीका दी वोटी’ की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भी राजस्थान पुलिस के कई जवान व अधिकारी सादी वर्दी में यहां मौजूद रहे। उन लोगों पर इस दौरान खास नजर रखी गई जो या तो सीधे मीका सिंह की सीध में बैठे थे या जो कैमरों की कतार के साथ स्टेज के ठीक सामने खड़े थे। आधी रात के बाद तक चले इस कार्यक्रम के दौरान पूरे समय दरोगा स्तर का राजस्थान पुलिस का एक अधिकारी कैमरों की कतार के पीछे ही खड़ा रहा।

    जानकारी के मुताबिक मीका सिंह की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने के लिए राजस्थान पुलिस को पंजाब पुलिस से भी इनपुट प्राप्त हुआ है। हालांकि, रियलिटी शो ‘स्वयंवर-मीका दी वोटी’ की शूटिंग जहां चल रही है, वह जोधपुर मुख्य शहर से करीब 12-15 किमी की दूरी पर है और इस रिसॉर्ट के आसपास ज्यादा बस्ती भी नहीं है, लेकिन निर्जन स्थान पर बने इस रिसॉर्ट की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न होने पाए, इसके लिए राजस्थान पुलिस के अधिकारी लगातार यहां का दौरा करते रहते हैं। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि मीका सिंह के लिए बाहर से आने वाले किसी भी तरह के पार्सल को बिना सुरक्षा जांच के उन तक न पहुंचने दिया जाए।

    Share:

    आपका सोया भाग्‍य जगा सकता है माथे पर लगा टीका, जानें किस दिन कौन सा तिलक लगाएं

    Thu Jun 9 , 2022
    नई दिल्‍ली। माथे पर तिलक (Tilak) लगाने की परंपरा प्राचीनकाल से ही चली आ रही है. धार्मिक आयोजन हो या फिर मेहमानों का स्वागत-सत्कार सबमें तिलक लगाना बहुत शुभ माना जाता है. शास्त्रों (scriptures) के अनुसार जो व्यक्ति प्रतिदिन अपने माथे पर तिलक लगाते हैं उनकी बुद्धि प्रखर व विवेकावान तो होती है साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved