साउथ की हॉरर कॉमेडी फिल्म की चार दिन होगी शूटिंग
इंदौर। इंदौर (Indore) के लालबाग (Lalbaug) पैलेस में एक बार फिर लाइट… कैमरा… एक्शन (light, camera, action) की आवाजें गूंजने लगी हैं। पिछले साल सितंबर में यहां 11 दिन शूट हुई साउथ की हॉरर कॉमेडी तमिल फिल्म ‘महल’ (‘mahal’) के बचे शेड्यूल का शूट कल से शुरू हुआ है। आज, कल और परसों भी शूट होगा। इससे पहले लालबाग में आखिर फिल्म ‘कलंक’ (‘Kalank’) शूट हुई थी।
इंदौर के लालबाग के अलावा फिल्म के कुछ सीन बायपास और मांडू में शूट हुए थे। इस बार इंदौर के साथ ही उज्जैन में शूट शेड्यूल है। फिल्म का निर्देशन पोन कुमारन का है। कुमारन कन्नड़ और तमिल फिल्मों के निर्देशन के साथ लेखन भी करते है। लाइन प्रोड्यूसर वैभव सक्सेना ने बताया कि दिसंबर में फिल्म रिलीज होना है। उससे पहले कुछ आखिरी शेड्यूल सीन 15 से 20 दिन में शूट होंगे। लालबाग में चार दिन, कुछ दिन इंदौर के ही लोटस वैली और एक दिन डेली कॉलेज में शूट होगा। इसके अलावा 7 दिन फिल्म की शूटिंग उज्जैन के कालिया देह पैलेस में होगी। कल दोपहर बाद कुछ सीन लालबाग में शूट किए है। आज भी दिनभर शूटिंग होगी।
कई फिल्में और टीवी शो हुए हैैं लालबाग में शूट
फिलहाल लालबाग में रेनोवेशन और एंटीक्स के संरक्षण का काम हो रहा है। रेनोवेशन के काम के बाद ये पहली शूटिंग है, जिसकी अनुमति दी गई है। ये पहला मौका नहीं है, जब लालबाग में शूटिंग हो रही है। इससे पहले भी यहां कई फिल्मों, टीवी शो और वेब सीरिज की शूटिंग हो चुकी है। 1950 में फिल्म ‘आन’ की शूटिंग दिलीप कुमार यहां कर चुके हैं। उसके बाद सन्नी देओल की ‘सिंह साब दि ग्रेट’ और 2018 में मल्टी स्टारर फिल्म ‘कलंक’ भी यहां शूट हो चुकी है। वेब सीरिज ‘चार्जशीट मर्डर’ और टीवी शो ‘सुन यार ट्राय मार’ भी लालबाग में ही शूट हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved