– मप्र अकादमी के अविनाश यादव मेन्स सीनियर में तीसरे तथा जूनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे
भोपाल। राजधानी भोपाल के गोरागांव स्थित मप्र राज्य शूटिंग अकादमी (MP State Shooting Academy) में 8 से 30 मार्च, 2022 तक नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (National Rifle Association of India-NRAI) द्वारा प्रथम एवं द्वितीय रायफल एवं पिस्टल शूटिंग का सेलेक्शन ट्रायल (Selection trial of rifle and pistol shooting) आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शनिवार को द्वितीय ट्रायल के 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन सीनियर एवं जूनियर वर्ग में फायनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में आर्मी के चैन सिंह पहले स्थान पर रहे, जबकि दूसरा स्थान रेलवे के स्वप्निल कुसाले ने हासिल किया।
वहीं, 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन सीनियर मैन इवेन्ट में म.प्र. शूटिंग अकादमी के अविनाश यादव तीसरे स्थान पर रहे, जबकि चैम्पियनशिप के अंतर्गत द्वितीय ट्रायल जूनियर मेन्स 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन इवेन्ट में अकादमी के शूटर अविनाश यादव ने दूसरा स्थान अर्जित किया। इस इवेन्ट में तमिलनाडू के अमर चक्रवर्ती ने पहला तथा पंजाब के सरताज सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अकादमी के शूटर याकूब सिद्दीकी 6वें स्थान पर रहे।
चैम्पियनशिप के अंतर्गत रविवार, 13 मार्च को ट्रायल-1 अंतर्गत 10 मीटर रायफल मेन तथा 50 मीटर रायफल प्रोन मेन में क्वालिफिकेशन मुकाबले प्रातः 8.30 बजे से खेले जाएंगे। ट्रायल-1 के अंतर्गत 25 मीटर पिस्टल के प्रेसिजन स्टेज के मुकाबले भी प्रातः 8.30 बजे से खेले जाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved