img-fluid

निशानेबाजों ने पेरू में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में टीम स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते

September 29, 2024

नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाजों (Indian Shooters) ने पेरू (Peru) के लीमा में चल रही आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप (ISSF Junior World Championships) में पुरुषों और महिलाओं (Men and Women) की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में टीम स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की लेकिन एक निशानेबाज पर देर से पहुंचने के कारण दो अंक का जुर्माना लगाया गया।

उमेश चौधरी, प्रद्युम्न सिंह और मुकेश नेलवल्ली की जूनियर पुरुष टीम ने 1726 अंकों के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल में टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। भारतीय टीम दूसरा स्थान हासिल करने वाले रोमानिया से 10 अंक आगे रही। इटली ने 1707 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। चौधरी हालांकि फाइनल के लिए देर से रिपोर्ट करने के कारण दो अंक का जुर्माना लगने से पदक हासिल करने से चूक गए।


चौधरी और प्रद्युम्न ने क्वालिफिकेशन राउंड में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहते हुए व्यक्तिगत फाइनल में जगह बनाई थी। चौधरी ने 580 और प्रद्युम्न ने 578 का स्कोर किया, लेकिन फाइनल में वे क्रमशः छठे और आठवें स्थान पर रहे। नेलवल्ली 574 के स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन में नौवें स्थान पर रहे और इस तरह से फाइनल में जगह नहीं बना पाए।

व्यक्तिगत वर्ग में रोमानिया के लुका जोल्डिया ने स्वर्ण पदक जबकि चीनी ताइपे के हसिह सियांग चेन ने रजत पदक जीता। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में कनिष्का डागर, लक्षिता और अंजलि चौधरी की भारतीय टीम ने 1708 का स्कोर करके स्वर्ण पदक हासिल किया। भारतीय टीम ने अजरबेजान को एक अंक से पीछे छोड़ा। यूक्रेन की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया।

Share:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : सीट बंटवारे को लेकर शरद पवार ने कही बड़ी बात, जानें

Sun Sep 29 , 2024
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections) को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। गठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर गहन मंथन चल रहा है। इस बीच एनसीपी एसपी (NCP SP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा है कि महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीटों का बंटवारा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved