img-fluid

मप्र के निशानेबाजों ने शॉटगन में जीते एक स्वर्ण सहित तीन पदक

December 03, 2021

भोपाल। पटियाला में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चैंपियनशिप (64th National Shotgun Shooting Championship) में मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण सहित तीन पदकों पर कब्जा जमाया है। सीनियर महिला टीम ने स्वर्ण, प्रगति दुबे ने सीनियर महिला व्यक्तिगत में रजत और स्कीट जूनियर मेन टीम ने कांस्य पदक हासिल किया है।

चैंपियनशिप पटियाला में 22 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित है। गुरुवार को मप्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किये। ट्रैप सीनियर महिला टीम ने स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। टीम में अकादमी की प्रगति दुबे, मनीषा कीर और नीरू शामिल रही। वहीं, ट्रैप सीनियर महिला व्यक्तिगत वर्ग में प्रगति दुबे ने रजत पदक पर कब्जा जमाया।

स्कीट जूनियर टीम ने कांस्य पदक जीता। इस टीम में रितुराज बुंदेला, अर्जुन ठाकुर, अर्जित सिंह यादव शामिल रहे। मप्र टीम के खिलाड़ी शूटिंग अकादमी के मुख्य कोच मनशेर सिंह और सहायक कोच इंद्रजीत सिकदार के मार्गदर्शन में भाग ले रही है।

खेल मंत्री ने पदक विजेता खिलाड़ियों दी बधाई
मप्र शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने रायफल एवं शॉटगन के पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंगः मप्र के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण समेत जीते 8 पदक

Fri Dec 3 , 2021
– चैंपियनशिप में मप्र अकादमी के खिलाड़ियों ने अब तक कुल 21 पदक जीते भोपाल। राजधानी भोपाल में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 (64th National Rifle Shooting Championship-2021) में गुरुवार को मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी (Madhya Pradesh Shooting Academy) के ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर गोल्डी तोमर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved