कानपुर। देश के बहुचर्चित बिकरु कांड के बाद दूसरी बार शहर आये आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने जनपद में बढ़ते अपराध को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। सांसद ने कहा कि कानपुर में जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं उससे लगता कि शोले फिल्म का रामपुर बनता जा रहा है। यही नहीं पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि संजीत अपरहण व हत्याकांड में जिस तरह लचर रवैया है उससे नहीं लगता कि खुलासा सही हो पायेगा।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि कानपुर फिल्म शोले का रामपुर बन चुका है और कानपुर में बलात्कार हत्या अपहरण जैसे बड़ी घटनाएं अब आम बात हो गयी हैं। आगे कहा कि जब तक नेता बदमाशों का गठजोड़ रहेगा तब तक यूपी में ऐसे ही अपराध बढ़ता रहेगा। योगी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, यूपी में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसकी हम निंदा करते हैं और गुनहगारों को सजा मिले यह मांग करते हैं। सांसद ने कहा कि रेलबाजार में दंपित विष्णु और शालू की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या की थी। पति का सिर ईंट पत्थर से कुचला गया था और पत्नी शालू का शव निवस्त्र मिला। इससे उसके साथ रेप की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने कुछ लोगां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है लेकिन अभी तक कोई कातिल पकड़ा नहीं गया है। घटना की निंदा करते हुए कहा की जिस तरह दोनों की हत्या हुई उससे लगता नहीं कानपूर में पुलिस का कानून काम कर रहा है। वहीं संजीत अपहरण व हत्याकांड को लेकर कहा कि पुलिस के रवैये से साफ पता चलता है कि घटना का पूरी से अनावरण हो पाना संभव नहीं दिखाई दे रहा है। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved