img-fluid

जूते-चप्‍पल भी बिगाड़ सकते हैं आपकी किस्मत का खेल, कैसे जानिए

July 11, 2022

नई दिल्‍ली। वैसे तो आज के दौर में कहा जाता है कि इंसान की पहचान (human identity) उसके कपड़े और जूतों से होती है, लेकिन कोई कितने भी अच्छे कपड़े पहन ले, अगर जूते ठीक नहीं है तो व्यक्ति को महत्व नहीं दिया जाता। माना जाता है कि व्यक्ति की पहचान (human identity) में उसके कपड़े और जूते में महत्वपूर्ण कारक हैं, लेकिन कोई कितने भी अच्छे कपड़े पहन ले, अगर जूते ठीक नहीं है तो व्यक्ति को महत्व नहीं दिया जाता। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में मानव जीवन की धुरी हर वस्तु पर किसी ने किसी ग्रह को संबध रखती है। काल पुरुष सिद्धांत के अनुसार व्यक्ति की कुंडली का आठवां भाव पैरों के तलवों से संबंधित है और पैरों के जूते भी आठवें भाव को महत्व देते हैं।

यहां तक कि शास्त्रों में मानव जीवन की धुरी हर वस्तु पर किसी ने किसी ग्रह से संबंध रखती है। इसी तरह से व्यक्ति की कुंडली का आठवां भाव पैरों के तलवों से संबंधित है। आठवां भाव पैरों के जूते चप्पल का महत्व देते हैं। इसमें बताया जाता है कि जूते दुर्भाग्य का सूचक होते हैं और जूतों से जीवन में आर्थिक और कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इस कारण से आठवां भाव के अनुसार चप्पल-जूतों को भी सही ढंग से पहना और रखना बताया गया है।



शास्त्रों के मुताबिक कभी भी उपहार में मिले हुए जूते नहीं पहनने चाहिए क्योंकि शनिदेव कार्य मे बाधाएं डालते हैं। चुराए हुए जूते वैसे बहुत ही ज्यादा बुरे माने जाते हैं। चोरी कभी भी नहीं करनी चाहिए।

बता दें कि चोरी किए हुए जूते चप्पल पहनने से स्वास्थ्य और धन का विनाश का सूतक होता है। फटे जूते पहनकर नौकरी जाने से पहले को इंप्रेशन गलत जाता और शास्त्रों के अनुसार असफलता हाथ लगती है। जूतों में करल का भी काभी महत्व होता है जिसमें कार्यक्षेत्र में भूरे रंग के जूते पहनकर जाने से बाधाएं बहुत ही ज्यादा उत्पन्न होती हैं। जल से संबंधित और आयुर्वेदिक कार्यों से जुड़े लोगों को नीले रंग के जूते नहीं पहनने चाहिए। ज्योतिष और वास्तु में जूते-चप्पल (मृत चर्म) शनि राहु के कारक हैं।

सावधानियां

  • कभी भी उपहार में मिले हुए जूते नहीं पहनने चाहिए। इसे शनिदेव कार्य मे बाधाएं डालते हैं। जूते ना तो किसी से उपहार में लेने चाहिए और ना ही देने।
  • चुराए हुए जूते कभी भी ना पहने। कई बार मंदिर और कीर्तन आदि स्थानों से जूते अथवा चप्पल की चोरी जाती हैं। चोरी करने वाले ध्यान रखें कि चोरी के जूते चप्पल पहनने से वह अपने स्वास्थ्य और धन का विनाश कर रहा है।
  • उधड़े हुए अथवा फटे जूते पहनकर नौकरी ढूंढने अथवा महत्वपूर्ण कार्य के लिए न जाए, असफलता मिलेगी।
  • ऑफिस या कार्यक्षेत्र में भूरे रंग के जूते पहनकर जाने से व्यक्ति के कार्यों में अक्सर बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं।

Share:

नजदीक है डेडलाइन, ITR भरने से पहले जान लें ये बड़े काम की बात

Mon Jul 11 , 2022
नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2021-22 (FY22) यानी एसेसमेंट ईयर 2022-23 (AY23) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने की डेडलाइन नजदीक है. आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख (ITR Filing Deadline) 31 जुलाई है. हालांकि डेडलाइन करीब होने के बाद भी लाखों लोगों ने अभी आईटीआर फाइल नहीं किया है. इसका मुख्य कारण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved