• img-fluid

    बिग बॉस 15 में फिनाले से पहले आएगा शॉकिंग ट्विस्ट, टॉप 5 खिलाड़ियों का होगा खुलासा, बाकी होंगे बाहर

  • November 20, 2021

    नई दिल्‍ली । टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 15 (bigg boss 15) में फिनाले की जंग छिड़ गई है. शो को टेलीकास्ट हुए 1 महीने से ज्यादा का समय बीत गया है. शो में फिनाले में पहुंचने की जंग जारी है. इसके लिए वीआईपी जोन (VIP Zone) बनाया गया है. इसमें एंट्री पाने वाला सदस्य (Member) ही फिनाले में जाने का हकदार होगा.


    बिग बॉस में होने वाला है बड़ा धमाका
    अपकमिंग वीकेंड का वार में बड़ा धमाका होने वाला है. बहुत जल्द फैंस को शो के टॉप 5 कंटेंडर्स मिल जाएंगे. इसकी अनाउंसमेंट होस्ट सलमान खान शो के नए प्रोमो में कर रहे हैं. सलमान खान ने ऐलान किया कि अगले 48 घंटों में पता चल जाएगा कि कौन है इस सीजन के टॉप-5 सदस्य, बाकी सब घर से बाहर. सलमान की बातों से मेगा एविक्शन का इशारा मिल रहा है.

    सलमान खान की इस अनाउंसमेंट ने गेम को और भी रोचक बना दिया है. इससे साफ कि शो में बड़ा उलटफेर होने वाला है. फैंस को इंतजार रहेगा उन खिलाड़ियों के बारे में जानने का, जो टॉप 5 में अपनी जगह बनाएंगे. फिलहाल वीआईपी जोन में निशांत भट्ट, सिंबा नागपाल, प्रतीक सहजपाल, उमर रियाज और विशाल कोटियन हैं.

    वीकेंड का वार में तीन वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों की एंट्री को दिखाया जाएगा. रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्ची, अभिजीत बिचुकले बीबी15 के नए खिलाड़ी होंगे. सबसे खास बात है कि ये तीनों खिलाड़ी बिग बॉस गेम को पहले जी चुके हैं. रश्मि और देवोलीना सीजन 13 का हिस्सा थे. वहीं अभिजीत बीबी मराठी 2 में नजर आए थे.

    Share:

    अगर आप चाय के साथ खाते हैं पकोड़े तो हो जाए सावधान, सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक

    Sat Nov 20 , 2021
    नई दिल्ली। चाय प्रेमियों की देशभर में कोई कमी नहीं है। कई लोगों के दिन की शुरुआत चाय से ही होती है। सुबह बिस्तर से उठते ही लोगों को चाय पीने की आदत है। लोग दूध और चीनी की चाय तो स्वाद लेकर पीते ही हैं, साथ ही हर्बल टी की डिमांड भी पिछले कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved