• img-fluid

    मोहम्मद नबी का शॉकिंग खुलासा, पाकिस्तान से हार के बाद ली थी नींद की गोलियां

  • September 09, 2022

    नई दिल्ली: अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने खुलासा किया है कि एशिया कप 2022 में सुपर 4 के करीबी मुकाबले में पाकिस्तान से हारने के बाद उनकी टीम के खिलाड़ियों ने तुरंत मैदान को छोड़ दिया था. इसके बाद टीम होटल पहुंचकर उन्होंने ग्रीन टी पी और नींद की कुछ गोलियां ली थीं.

    एशिया कप 2022 के शुरू होने से पहले अफगानिस्तान की टीम से वास्तव में किसी को कुछ भी उम्मीद नहीं थी. हालांकि, उन्होंने मोहम्मद नबी की कप्तानी में शानदार तरीके से अपने अभियान की शुरुआत की. उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो जीत के साथ की. इस तरह अफगानिस्तान अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया और सुपर 4 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया.

    सुपर फोर चरण में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपनी लय जारी नहीं रख सकी. उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो हार का सामना करना पड़ा. बुधवार (7 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ मैच हाई वोल्टेज था. अफगानिस्तान ने इस मैच में 9 विकेट झटक लिए थे और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए थे, लेकिन नसीम शाह ने अंतिम ओवर की पहली दो गेंदों पर छक्के जड़कर पाकिस्तान को एक विकेट से जीत दिला दी.


    अगले ही दिन अफगानिस्तान का सामना भारत से होना था और खिलाड़ी काफी थके हुए थे. कप्तान मोहम्मद नबी ने आगे कहा कि वे खेल के बाद इतने थक गए थे कि उन्हें भारत के खिलाफ खेल के लिए आराम करने के लिए नींद की गोलियां लेनी पड़ीं.

    भारत के खिलाफ टॉस जीतने के बाद मोहम्मद नबी ने कहा, ”टीम से बात करने के बाद सीधे मैदान से निकल गए, ग्रीन टी पी, और फिर कुछ नींद की गोलियां लीं! [हंसते हुए] सभी मैचों में लड़कों ने वास्तव में अच्छा खेला है.”

    बता दें कि अफगानिस्तान कोभारत के हाथों 101 रनों की हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन का स्कोर बनाया. इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 122 रन पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के जड़े. यह उनका 71वां इंटरनेशल शतक रहा. टी20 इंटरनेशनल में यह विराट का पहला शतक है.

    अफगानिस्तान ने बल्ले से बेहद खराब प्रदर्शन किया. वह 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना पाए. भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट झटके. इसी के साथ वह युजवेंद्र चहल को पछाड़कर 84 विकेट के साथ भारत के सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

    Share:

    Yuvraj Singh को पछाड़कर Rohit Sharma बनेंगे नए 'सिक्सर किंग', इन 5 रिकॉर्ड का टूटना तय

    Fri Sep 9 , 2022
    नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) का आगाज इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होगा. आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुआ था. उसके बाद से अभी तक इसमें कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved