आचंलिक इंदौर न्यूज़ (Indore News)

13 वर्षीय छात्रा द्वारा 14 वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने में मामले में चौंकाने वाला खुलासा, गेम में मिले टास्क को पूरा करने के लिए कूदी थी छात्रा

इंदौर। इंदौर में 13 वर्षीय अंजली के 14 वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने चौकाने वाले खुलासे किए। छात्रा एक गेम खेलती थी और उस गेम में मिले टास्क को पूरा करने के लिए उसने ये कदम उठाया था। पूरा मामला इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र का है, लसुड़िया थाना क्षेत्र में स्थित डीबी सिटी की एक बिल्डिंग के 14 वी मंजिल से कूद कर 13 वर्षीय अंजलि ने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, तो वहीं जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को यह जानकारी लगी। की नाबालिक मृतिका अंजलि आईपैड पर एक रोब्लाक्स नाम का गेम खेलती थी।

और वह यह गेम कई घंटों खेलती थी इस गेम में अलग-अलग तरह के टास्क मिलते थे और संभवत इस गेम के दौरान अंजलि को भी इसी तरह का टास्क मिला और उसने फिर इस तरह से 14 वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने आईपैड को जप्त कर लिया है, और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। तो वहीं जांच पड़ताल में पुलिस को यह भी जानकारी लगी की ऑनलाइन गेम के माध्यम से अंजलि ने गेम में 45 दोस्त बना लिए थे। जो गेम में उसके साथ ऑनलाइन जुड़े रहते थे।


वहीं अभी फिलहाल प्रारंभिक तौर पर गेम में मिले टास्क के बाद उसने इस तरह से कदम उठाया। इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है, लेकिन उस गेम में इस तरह के अलग-अलग टास्क मिलते थे। अतः इससे अनुमान लगाया जा सकता है, की मृतिका को भी कोई टास्क मिला और उसके बाद उसने इस तरह से आत्महत्या कर ली। वही लसूड़िया पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि आईपैड को जप्त कर लिया है, लेकिन आईपैड में अंजलि के द्वारा ही एक लॉक लगाया गया है, जिसको लेकर उसे कंपनी भेजा गया है। वहां से आने के बाद इस पूरे मामले में और भी जांच पड़ताल हो सकती है।

तो वही पुलिस के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि अंजलि घंटो अपनी पूर्व की सहेलियों से बात करती थी। बता दे अंजलि अपने माता-पिता के साथ पहले विशाखापट्टनम में रहती थी। और विशाखापट्टनम के जिस स्कूल में पढ़ाई करती थी। वहां की सहेलियों से वह काफी कनेक्ट थी, जिसके चलते वह अपनी मां का मोबाइल लेकर घंटो उन सहेलियों से बातें किया करती थी। तो वहीं कुछ चैट भी पुलिस को मिली है, जो विशाखापट्टनम में रहने वाली कुछ सहेलियों की है। जिसमें कई तरह के रिप्लाई अंजलि और उसकी सहेलियों के बीच में भी है। फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। तो वही पुलिस को जांच में यह भी जानकारी मिली है की मृतक बच्ची पबजी सहित अन्य गेम भी खेलती थी।

Share:

Next Post

भिवाड़ी में दवा बनाने की फैक्ट्री में आग लगने से चार की मौत, 10 लोग झुलसे

Wed Jun 26 , 2024
जयपुर: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी इलाके में कारखाने में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। तिजारा पुलिस उपाधीक्षक  ने बताया कि कारखाने में मंगलवार देर शाम आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया […]