शिवपुरी। कोटा (Kota) में नीट की तैयारी कर रही छात्रा के अपहरण के मामले (Kidnapping case of girl student) में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। जिस छात्रा का अपहरण हुआ, वह छात्रा 18 मार्च को जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर नजर आई। जयपुर पुलिस (Jaipur Police) को छात्रा का सीसीटीवी फुटेज मिला है। इस फुटेज में छात्रा दो युवकों के साथ जाती हुई नजर आ रही है। जयपुर के अहिंसा सर्किल से गुजरते हुए भी एक फोटो सामने आई है जिसमें वह दो युवकों के साथ दिखाई दे रही है। दोनों युवकों के चेहरे पर मास्क लगा है। ऐसे में दोनों की पहचान नहीं हो पा रही है। जयपुर पुलिस ने यह फोटो और सीसीटीवी फुटेज कोटा पुलिस को भेज दी है। छात्रा के परिचितों और दोस्तों को ये फोटो दिखाए जा रहे हैं ताकि दोनों युवकों की पहचान हो सके।
अपहृत छात्रा के जयपुर में मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद कोटा पुलिस की एक टीम जयपुर आई है। जयपुर के अभय कमांड सेंटर में अलग अलग कैमरों की फुटेज देखी जा रही है ताकि छात्रा के अंतिम गंतव्य के बारे में जानकारी मिल सके। कोटा पुलिस के साथ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस की सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच कर रही है। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि संभवतया युवती जयपुर में ही है या जयपुर होते हुए किसी और शहर में ले जाई गई होगी।
View this post on Instagram
कोटा के विज्ञान नगर थाने में दो दिन पहले छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था। मध्यप्रदेश के शिवपुरी निवासी रघुवीर धाकड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बेटी काव्या धाकड़ कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी। 18 मार्च की दोपहर 3 बजे उनके व्हाट्सएप मोबाइल नंबर काव्या के अपहरण का मैसेज आया था। अपहरणकर्ताओं ने बेटी के हाथ पैर रस्सी से बांध रखे थे और मुंह भी बांध रखा था। अपहरणकर्ताओं ने 30 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी है।
अपहृत छात्रा के पिता का कहना है कि अपहरण करने वालों ने काव्या को जान से मारने की धमकी दी है। सोमवार तक 30 लाख रुपए का इंतजाम नहीं होने पर लड़की के बिना सिर की फोटो भेजने की धमकी दी। छात्रा के पिता ने पुलिस से बेटी को बचाने की गुहार लगाई है जिसके बाद कोटा पुलिस सरगर्मी से छात्रा और अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है। सितंबर 2023 से छात्रा कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved