• img-fluid

    बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

  • October 13, 2024

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या (Baba Siddiqui shot dead) कर दी गई थी. अब इस मामले में पुलिस सूत्रों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. सूत्रों का कहना है कि बाबा सिद्दीकी पर शिवा कुमार ने फायरिंग की थी. जो कि अभी फरार है. आरोपियों ने एनसीपी नेता की आंखों में मिर्च स्प्रे डालकर हत्या करने का प्लान बनाया था. पुलिस इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

    पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर शिवा कुमार गौतम नाम के आरोपी ने फायरिंग की थी. जो कि अभी फरार है. आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी पर 6 राउंड फायरिंग की थी. बाबा सिद्दीकी के अलावा एक अन्य वर्कर के पैर में भी गोली लगी है. सूत्रों का कहना है कि आरोपी मिर्च स्प्रे अपने साथ लाए थे. आरोपी बाबा पर स्प्रे छिड़ककर उनकी हत्या करना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही शिवा ने गोली चला दी.क्योंकि स्प्रे धर्मराज कश्यप के पास था. जो अब पुलिस की गिरफ्त में हैं.

    पुलिस सूत्रों ने ये भी बताया कि बाबा सिद्दीकी को किसी भी स्पेशल कैटेगरी की सुरक्षा नहीं थी, लेकिन सुरक्षा के लिए तीन सिपाही उनके साथ रहते थे. वे कल भी उनके साथ थे, पर घटना के दौरान वह कुछ नहीं कर सके. एक अन्य कार्यकर्ता के पैर में गोली लगी है. इससे पहले जानकारी आई थी कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चार आरोपी शामिल थे.


    पुलिस ने चौथे आरोपी की पहचान कर ली है. पुलिस ने गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शिवा कुमार और मोहम्मद ​जशीन अख्तर नाम के दो आरोपी ​फरार हैं और मुंबई पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए 10 टीमें गठित की हैं. इस बीच मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वहीं खुद को नाबालिग बताने वाले धर्मराज कश्यप की वास्तविक उम्र का पता लगाने के लिए उसका बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट कराया जाएगा. कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है.

    मुंबई पुलिस के डीसीपी दत्ता नलवाडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 पिस्तौल और 28 कारतूस बरामद किए गए हैं. इस घटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है या नहीं, इसकी जांच पुलिस की जा रही है. डीसीपी दत्ता नलवाडे ने बताया कि बाबा सिद्दीकी के पास कोई कैटेगराइज्ड सिक्योरिटी नहीं थी. उनकी सुरक्षा में सिर्फ 3 पुलिसकर्मी तैनात थे. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की 15 टीमें मुंबई से बाहर अलग-अलग राज्यों में जांच कर रही है.

    डीसीपी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग के वक्त धर्मराज, गुरमेल और शिवा ही मौके पर मौजूद थे, जबकि मोहम्मद जशीन अख्तर ने इन्हें लॉजिस्टिक सपोर्ट किया था. वारदात के कुछ घंटे बाद शिबू लोनकर नाम के एक फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करके इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई है.

    बता दें कि मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें उनके सीने और पेट में गोली लगीं. उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले के वक्त वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस गए हुए थे. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की तलाश जारी है.

    Share:

    इंदौर जिले के सभी किसानों की बनेगी विशेष फॉर्मर आईडी, इसी के माध्यम से मिलेगा किसान योजनाओं का लाभ

    Sun Oct 13 , 2024
    इंदौर (Indore )। भारत शासन (Government of India) के निर्देशानुसार इंदौर जिले (Indore district) में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में फॉर्मर रजिस्ट्री की शुरूआत की गई है। इस प्रणाली के तहत प्रत्येक किसान का एक विशिष्ट किसान फॉर्मर आईडी बनाया जाएगा। जिसका उद्देश्य किसान की पहचान और जानकारी को सुरक्षित रखना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved