img-fluid

जबलपुर में दिलदहला देने वाली घटना, प्यार और शादी की जिद में युवक ने महिला पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

July 31, 2024

जबलपुर (Jabalpur) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एकतरफा प्यार और शादी की जिद करते हुए एक सनकी युवक ने पेट्रोल डालकर महिला (Woman) को जिंदा जलाकर मार डालने का प्रयास किया। हालांकि इस घटना में युवक भी जल गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल दहला देने वाली इस पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक महिला को जलाता हुआ नजर आ रहा है। बचने के लिए महिला आरोपी के पास पहुंचती है तो युवक भी आग की लपटों में घिरता हुआ दिखाई दे रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और गंभीर रूप से झुलसी महिला और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है।

जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के मस्ताना चौक में महिला को दिनदहाड़े जिंदा जलाने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पूरा मामला एकतरफा प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। इलाके के ही रहने वाले नरेंद्र पंजाबी नाम का युवक एक महिला से शादी करने की जिद कर रहा था। इनकार करने पर युवक ने महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। महिला की उम्र 40 साल बताई जा रही है। महिला की 12 साल की बड़ी बेटी पिता के साथ रहती है, जबकि 9 साल की बेटी और 7 साल का बेटा उसके साथ रहते हैं। पति से अलग होने के बाद शुरुआत में महिला किराए के मकान में रही। फिलहाल वह मां-पिता के साथ रह रही है।

महिला की दुकान पर बैठता था आरोपी
आरोपी ऑटो ड्राइवर 40 साल का नरेंद्र पंजाबी अविवाहित है। महिला की दुकान के पास उसका आना-जाना होता था। दोनों में बातचीत होने लगी। वह दुकान पर आकर बैठने लगा। मंगलवार को भी वह दुकान पर पहुंचा और महिला के सामने शादी करने की बात रखी। मना करने पर वह नाराज हो गया। वह पेट्रोल से भरी बोतल भी साथ लाया था। शादी से इनकार करने पर उसने महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने के बाद महिला इधर उधर भागने लगी। उसने आरोपी युवक को पकड़ लिया, जिससे वह भी झुलस गया। दोनों को रांझी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


फूल माला की दुकान करती है महिला
जानकारी के अनुसार, घायल महिला सपना यादव रांझी इलाके के मस्ताना चौक में फूल माला की दुकान चलाती है। पति से अलग होने के बाद पिछले 8 सालों से मायके में रह रही थी। बताया जा रहा है कि 4 साल से महिला और युवक के बीच बातचीत होती थी, जिसे युवक ने प्रेम समझा और शादी करने का दबाव बनाने लगा। महिला के परिजनों का आरोप है कि इलाके का रहने वाला काकू उर्फ नरेंद्र पंजाबी महिला को लंबे समय से परेशान कर रहा था। इसकी शिकायत रांझी थाने में भी कई बार की गई, लेकिन पुलिस द्वारा कारर्वाई नहीं करने से युवक के हौसले बुलंद हो गए और उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस की मानें तो दोनों के बीच पिछले 4 सास से जान पहचान थी। इसी के चलते युवक महिला पर शादी के लिए दबाव बना रहा था, जबकि महिला पहले से ही तीन बच्चे होने की दुहाई देकर शादी से इनकार कर रही थी। रांझी थाना के एसएसआई के के पांडे ने बताया कि मस्ताना चौक पर सपना यादव फूल माला की दुकान लगाती है। पिछले 4 सालों से दोनों के बीच बातचीत होती थी। मंगलवार को युवक उसके पास पहुंचा और शादी करने की जिद करने लगा। महिला के इनकार करने पर आरोपी आग बबूला हो गया और उसने महिला पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। मामले की जांच की जा रही है।

Share:

इस्राइल ने 12 युवकों की हत्या का लिया बदला, हमले के जिम्मेदार कमांडर को किया ढेर

Wed Jul 31 , 2024
यरूशलम। इस्राइली सेना (israeli army) ने मंगलवार शाम को बेरूत (Beirut) के उपनगर हारेट हरेक इलाके में हमला किया। इस दौरान हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र (Hezbollah Commander Fuad Shukr) को मार गिराया गया। हमले में एक महिला की मौत भी हुई है और सात नागरिकों के घायल होने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved