नई दिल्ली (New Delhi) । एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट (flight) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। फ्लाइट के अंदर शाकाहारी भोजन (vegetarian food) में चिकन का टुकड़ा (chicken pieces) मिलने से बवाल मच गया। यात्री ने इसकी शिकायक एक्स (ट्विटर) पर की है। यात्री का कहना है कि वह शाकाहारी है लेकिन उसके शाकाहारी भोजन में चिकन का टुकड़ा पाया गया जिससे उसे काफी परेशानी हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, मामला एयर इंडिया की कालीकट से मुंबई जाने वाली फ्लाइट का है। एक यात्री वीरा जैन ने एक्स पर जब अपनी परेशान करने वाली आपबीती सुनाई तो मजबूरन एयर इंडिया को भी जवाब देना पड़ा। वीरा जैन को ऐसा भोजन परोसा गया जिस पर शाकाहारी का लेबल लगा था, लेकिन उन्हें यह देखकर हैरानी हुई कि उसमें चिकन के टुकड़े थे। पहले से ही एक घंटे की देरी से चल रही फ्लाइट संख्या AI582 निर्धारित शाम 6:40 बजे के बजाय शाम 7:40 बजे रवाना हुई थी।
इसके बाद जब रास्ते में उन्हें खाना परोसा गया तो उसके अंदर नॉन-वेज का टुकड़ा देखकर वह हैरान थीं। उन्होंने इसकी फोटो क्लिक कीं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें देखा जा सकता है कि खाने की पैकेजिंग पर स्पष्ट रूप से “शाकाहारी” लिखा हुआ था। वीरा जैन ने मामले की सूचना केबिन सुपरवाइजर को दी। उनका नाम सोना था, जिन्होंने तुरंत माफी मांगी और स्वीकार किया कि अन्य यात्रियों ने भी इसी तरह की शिकायतें दर्ज कराई थीं।
यात्री ने आपबीती बताते हुए लिखा, “जब मैंने केबिन सुपरवाइजर (सोना) को बताया तो उसने माफी मांगी और मुझसे कहा कि मेरे और मेरे दोस्त के अलावा अन्य लोगों ने भी इसी तरह की शिकायतें की हैं। हालांकि, जब मैंने चालक दल को इस बारे में बताया तो उन्होंने शाकाहारी भोजन करने वाले अन्य यात्रियों को इस संबंध में कोई अलर्ट नहीं किया। उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया।”
On my @airindia flight AI582, I was served a veg meal with chicken pieces in it! I boarded the flight from Calicut airport. This was a flight that was supposed to take off at 18:40PM but left the airport at 19:40PM.
Details-
AI582
PNR- 6NZK9R
Seats- 10E, 10F#AirIndia pic.twitter.com/LlyK6ywleB— Veera Jain (@VeeraJain) January 9, 2024
शिकायत पर रिप्लाई करते हुए एयर इंडिया ने यात्रा ने ट्वीट डिलीट करने की अपील की। एयरलाइंस ने लिखा, “आपसे निवेदन है कि (दुरुपयोग से बचने के लिए) कृपया ओपन ट्वीट से की गई शिकायत को डिलीट कर लें। उसे अपने PNR के साथ हमारे DM (मैसेज) में शेयर करें।” इससे पहले यात्री ने बताया कि उनके खाने में गड़बड़ी और फ्लाइट में देरी का इतना असर पड़ा, जिसके कारण जैन के दोस्त की मुंबई से अहमदाबाद की कनेक्टिंग ट्रेन छूट गई, जो रात 11 बजे के लिए निर्धारित थी। जैन की मित्र वाघेला मित्तल ने भी अपनी शिकायतों के साथ पोस्ट साझा किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved