भोपाल। राजधानी के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र एक महीने की मासूम की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। बच्ची का शव पानी से भरे एक ड्रम में बंद मिली है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। आज पोस्टमार्टम के बाद में बॉडी को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। थाना प्रभारी एलडी मिश्रा के अनुसार एक माह की किंडल मेवाड़ा ग्राम डहरिया निवासी सचिन मेवाड़ा की बेटी थी। सचिन गांव में खेती करता है और उसकी शादी करीब 14 माह पूर्व हुई। बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सचिन की एक माह की मासूम अचानक लापता हो गई। पत्नी से पूछने पर उसने कहा की बच्ची को प्रेत आत्माएं ले गई हैं। परिजनों ने तलाश शुरू की तो करीब चार बजे उसकी बॉडी प्लास्टिक के एक पानी के ड्रम में मिली। ड्रम का ढक्कन बंद था। बच्ची को आखिरी बार मां के साथ कमरे में देखा गया था। जबकि सचिन की मां और अन्य परिजन अपने-अपने कमरों में थे। थाना प्रभारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह साफ है कि बच्ची की हत्या की गई है। शक की सुई उसकी मां की ओर है। जल्द पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
मानसिक बीमार है मां
सचिन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रोगी है। उसके उपर भूत प्रेतों का साया है। महिला आए दिन निर्वस्त्र होकर घर में शोर करने लगती थी। पुलिस का मानना है कि बच्ची की मां ने अधिक रोने तथा अन्य किसी वजह से गुस्से में वारदात को अंजाम दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved