img-fluid

गाजा के राफा क्षेत्र में हुआ दिल दहला देने वाला हमला, इजरायली सेना ने UN कर्मियों को गोलियों से भूना

  • April 06, 2025

    नई दिल्‍ली । गाजा (Gaza) के राफा क्षेत्र (Rafah Area) में 23 मार्च को हुआ एक दिल दहला देने वाला हमला अब अंतरराष्ट्रीय बहस का विषय बन गया है। इसमें इजरायली सेना (Israeli Army) की फायरिंग से 15 मेडिकल व आपातकालीन कर्मियों (emergency Workers) की मौत हो गई थी। इतना ही नहीं बाद में इनके शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेत में दफन मिले। शवों की इस दशा पर यूएन समेत दुनियाभर के देशों ने गंभीर चिंता जताई थी। शुरू में IDF ने घटना को आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई कहा था, लेकिन अब सेना ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। उसने माना कि उसकी सेना ने निहत्थे लोगों को गोलियों से भून डाला। इस हमले में मारे गए लोग फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट, संयुक्त राष्ट्र और गाजा सिविल डिफेंस से जुड़े थे। इस घटना का अब वीडियो भी सामने आया है।

    घटना का वीडियो एक मृत पैरामेडिक के फोन में मिला। यह वीडियो इजरायली सेना के शुरुआती दावों को खारिज करता है और दिखाता है कि वाहन हेडलाइट और पहचान चिह्नों के साथ स्पष्ट रूप से चिन्हित थे। सेना ने बाद में बयान बदला और यह भी स्वीकार किया कि मारे गए सभी कर्मी निहत्थे थे, हालांकि कुछ के हमास से जुड़े होने का दावा अब भी किया जा रहा है, लेकिन इजरायल के पास इसका कोई सबूत नहीं है।


    प्रार्थना और फिर गोलियों की बौछार
    वीडियो रिफ़ात रदवान नामक एक पैरामेडिक ने रिकॉर्ड किया था, जो बाद में इस हमले में मारे गए। वीडियो में रदवान अपनी आख़िरी प्रार्थनाएं करते सुने जा सकते हैं, इसके बाद गोलीबारी शुरू हो जाती है और फिर इज़रायली सैनिकों की आवाजें आती हैं। यह वीडियो एक सप्ताह बाद घटनास्थल पर मिले उनके मोबाइल फोन से मिला।

    शवों को रेत में दफनाया गया
    IDF के अनुसार, हमले के बाद शवों को जानवरों से बचाने के लिए रेत में दफना दिया गया और गाड़ियां हटाई गईं ताकि सड़क साफ हो सके। शवों को अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा एक सप्ताह बाद खोजा गया, जब क्षेत्र में सुरक्षित पहुंच संभव हो सकी। यूएन को अपने कर्मियों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले।

    जांच की मांग
    फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट, संयुक्त राष्ट्र और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस घटना की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, IDF ने कहा है कि वह “घटना की समग्र जांच” करेगा ताकि सभी तथ्यों को समझा जा सके।

    Share:

    श्रीलंका में चीन की पकड़ कमजोर करने भारत ने चलाया मास्टरस्ट्रोक, UAE के साथ मिलाया हाथ

    Sun Apr 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत (India) ने एक बार फिर इंडियन ओशन (Indian Ocean) में अपना कूटनीतिक खेल दिखाया है। इस बार श्रीलंका (Sri Lanka) में चीन (China) की पकड़ को कमजोर करने के लिए भारत ने मास्टरस्ट्रोक चला है। दलअसल श्रीलंका के त्रिंकोमाली शहर में भारत, यूएई और श्रीलंका के बीच एक बड़े ऊर्जा हब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved