• img-fluid

    सहमे लोगों ने कंट्रोल दुकान पर जाने के बजाय झोले और थैले की कतार लगाई

  • May 05, 2021

     


    तीन महीने का एक साथ राशन लेना आसान नहीं
    इंदौर। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण ( corona infection) के दौरान निम्न वर्ग के लोगों को तीन महीने का एक साथ राशन देने की घोषणा के बाद हजारों लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन कंट्रोल की दुकानों पर राशन लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, इसको देखते हुए संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है, वहीं लोग इससे बचने के लिए व अपनी बारी का इंतजार करने के लिए सडक़ों पर झोले व थेले रख रहे हैं।


    इंदौर जैसे महानगर में व्यवस्थाओं का संचालन आसान नहीं है। शहर की कंट्रोल दुकानों (control shops) पर इन दिनों बड़ी संख्या में लोग राशन लेने पहुंच रहे हैं। दरअसल मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पिछले तीन दिनों से कंट्रोल दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग अपना राशन लेने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण ( corona infection) के इस दौर में कंट्रोल दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कराना आसान नहीं है। हालांकि कंट्रोल दुकानों पर कुछ गोले जरूर बनाए हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों के आने के कारण यह गोले कम पड़ रहे हैं। वहीं चिलचिलाती गर्मी के कारण लोग राशन लेने के लिए जो झोला और थेली साथ ला रहे हैं, उन्हीं को लाइन में लगा देते है और वह छांव में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इंदौर जिले में साढ़े पांच सौ से ज्यादा कंट्रोल की दुकानें हैं। यहां पर लाभार्थियों को 11 हजार 700 मीट्रिक टन अनाज 15 मई तक बांटने के आदेश सरकार की ओर से दिए गए हैं। इसलिए लोग जल्दी से जल्दी अपना राशन इन कंट्रोल दुकानों से लेना चाह रहे हैं, इसको लेकर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है।

    Share:

    क्या 3 दिन के लिए अंधेरे में डूब जाएगी धरती? एक दावे ने वैज्ञानिकों की बढ़ाई चिंता

    Wed May 5 , 2021
    नई दिल्ली। दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो टाइम ट्रैवल (Time Travel) का दावा करते हैं। टाइम ट्रैवल यानी अपने मौजूदा समय से कुछ साल पीछे या आगे चले जाना। इसमें लोग आने वाली परिस्थितियों के प्रति पहले से सजग कर देते हैं। हाल ही में एक टिकटॉक यूजर @timetraveler2582 ने साल 2582 में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved