• img-fluid

    आम आदमी को झटकाः नौ महीने के उच्चतम स्तर 0.73 फीसदी पर पहुंची थोक महंगाई दर

  • January 16, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। खुदरा ( after retail) के बाद थोक महंगाई (wholesale inflation) के मोर्चे पर भी आम आदमी को झटका (shock to the common man) देने वाली खबर है। दिसंबर में थोक महंगाई दर (Wholesale inflation) बढ़कर नौ महीने के उच्चतम स्तर 0.73 फीसदी (rises nine-month high of 0.73 percent) पर पहुंच गई है। इससे पहले नवंबर महीने में यह 0.26 फीसदी रही थी।

    वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित थोक महंगाई दर दिसंबर में बढ़कर 0.73 फीसदी पर पहुंच गई है। इससे पहले थोक महंगाई दर अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक लगातार शून्य से नीचे बनी हुई थी, जबकि नवंबर महीने में यह उछल कर 0.26 फीसदी हो गई थी। मंत्रालय के मुताबिक थोक महंगाई दर में यह उछाल खाद्य पदार्थों, खासकर सब्जियों तथा दालों की कीमतों में तेज से आई है।


    आंकड़ों के मुताबिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति दिसंबर में बढ़कर 9.38 फीसदी रही, जो नवंबर महीने में 8.18 फीसदी रही थी। इसी तरह दिसंबर में सब्जियों की महंगाई दर 26.30 फीसदी रही, जबकि दालों की महंगाई दर 19.60 फीसदी थी। मंत्रालय के मुताबिक खाद्य वस्तुओं के अलावा मशीनरी उपकरण, विनिर्माण, परिवहन और कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक तथा ऑप्टिकल उत्पादों आदि की कीमतों में वृद्धि दिसंबर में थोक महंगाई में बढ़ोतरी का कारण रही है।

    उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते एनएसओ की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर बढ़कर चार महीने के उच्चतम स्तर 5.69 फीसदी पर पहुंच गई। हालांकि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने दिसंबर महीने की मौद्रिक नीति समीक्षा (एमपीसी) की बैठक में मुद्रास्फीति का लक्ष्य 5.4 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा था।

    Share:

    देश का निर्यात दिसंबर में एक फीसदी बढ़कर 38.45 अरब डॉलर पर

    Tue Jan 16 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। निर्यात के र्मोचे पर अच्छी खबर आई है। देश का निर्यात (Country’s exports.) दिसंबर, 2023 (December, 2023.) में एक फीसदी की मामूली बढ़त (Slight increase one percent.) के साथ 38.45 अरब अमेरिकी डॉलर (38.45 billion US dollars) रहा है। पिछले साल इसी अवधि में निर्यात का आंकड़ा 38.08 अरब अमेरिकी डॉलर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved