img-fluid

आम आदमी को महंगाई का झटका, एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम

June 18, 2021

नई दिल्ली । एक दिन के ब्रेक के बाद आज यानी शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल (Petrol-diesel) फिर महंगा हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल (Petrol-diesel) की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी कर दी है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है. दिल्ली में पेट्रोल आज 96.93 रुपये प्रति ली और डीजल 87.69 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वहीं मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 103 रुपये और डीजल 95 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. मुंबई में पेट्रोल 103.08 रुपये और डीज़ल 95.14 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 72.82 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. 

देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

  • मध्यप्रदेश के अनूपनगर में भी पेट्रोल करीब 108 रुपये और डीज़ल करीब 99 रुपये प्रति लीटर
  • इंदौर में पेट्रोल 105.28 रुपये और डीज़ल 96.52 रुपये प्रति लीटर 
  • भोपाल में पेट्रोल 105.13 रुपये और डीजल 96.35 रुपये प्रति लीटर 
  • जबलपुर में पेट्रोल 105.23 रुपये और डीजल 96.47 रुपये प्रति लीटर
  • उज्जैन में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.43 रुपये प्रति लीटर
  • ग्वालियर में पेट्रोल 105.27 रुपये और डीजल 96.48 रुपये प्रति लीटर
  • अनूपनगर में भी पेट्रोल 107.71 रुपये और डीज़ल 98.74 रुपये प्रति लीटर
  • रीवा में पेट्रोल 107.34 रुपये और डीजल 98.41 रुपये प्रति लीटर 
  • रांची में पेट्रोल 92.91 रुपये और डीजल 92.57 रुपये प्रति लीटर 
  • लखनऊ में पेट्रोल 94.14 रुपये और डीजल 88.10 रुपये प्रति लीटर 
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 100.17 रुपये और डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर 
  • कोलकाता में पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 90.54 रुपये प्रति लीटर 
  • जयपुर में पेट्रोल 103.57 रुपये और डीजल 96.69 रुपये प्रति लीटर 
  • चेन्नई में पेट्रोल 98.14 रुपये और डीजल 92.31 रुपये प्रति लीटर 
  • राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल करीब 108 रुपये और डीजल रिकॉर्ड 101 रुपये प्रति लीटर
  • रायपुर में पेट्रोल 95.10 रुपये और डीजल 94.85 रुपये प्रति लीटर 
  • गांधीनगर में पेट्रोल 94.04 रुपये और डीजल 94.62 रुपये प्रति लीटर 
  • भुवनेश्वर में पेट्रोल 97.69 रुपये और डीजल 95.56 रुपये प्रति लीटर 
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 94.69 रुपये और डीजल 88.29 रुपये प्रति लीटर 
  • नोएडा में पेट्रोल 94.25 रुपये और डीजल 88.18 रुपये प्रति लीटर 
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 93.22 रुपये और डीजल 87.34 रुपये प्रति लीटर 


रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

Share:

भोपाल में मिला खतरनाक कोरोना वायरस का 'डेल्टा प्लस' वैरिएंट, सरकार सतर्क

Fri Jun 18 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) की जिस दूसरी लहर(Second Wave) ने तबाही मचाई थी अब उसका और घातक रूप का पहला मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सामने आया है. दूसरी लहर (Second Wave) में कहर बरपाने वाले वायरस (Virus) को ‘डेल्टा’ (Delta) नाम दिया गया था जबकि अब जो वायरस(Virus) का रूप सामने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved