img-fluid

Realme यूजर्स को झटका, पहले से महंगा हो गया ये सस्‍ता फोन, जानें नई कीमत

December 02, 2021

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने Realme C11 2021 फोन की कीमत में फिर से इजाफा किया गया है. इस स्मार्टफोन को इस साल जून में लॉन्च किया गया था. अब इस फोन के दोनों वेरिएंट्स महंगे हो गये है. Realme C11 (2021) के 2GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसकी कीमत 7,499 रुपये हो गई है.

इसके 4GB रैम और 64 GB वेरिएंट की कीमत भी बढ़ाई गई है. इसकी कीमत 8799 रुपये में बढ़ाकर 8,999 रुपये कर दी गई है. यानी ये वेरिएंट अब 200 रुपये महंगा हो गया है. इसको 91mobiles ने रिपोर्ट किया है. Realme C11 (2021) फोन Realme C11 का अगला वर्जन है. Realme C11 को पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था. ये फोन उस समय काफी पॉपुलर था क्योंकि इसे 7,000 रुपये के सेगमेंट में उतारा गया था.



इस साल Realme C11 (2021) को लॉन्च किया गया था. इसके प्राइस को रिवाइज किया गया है. इससे पहले कंपनी ने Realme C25s, Realme 8, Realme C21 और Realme 8 5G के प्राइस को भी रिवाइज किया था. Realme C11 (2021) में 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. फोन के रियर में 8MP का कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है. इसके फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है.

इस फोन में Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया गया है. गेमिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए इसमें 8 Cortex-A55 CPU कोर और Mali-G52 MC2 GPU दिए गए हैं. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Share:

दिल्ली प्रदूषण: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल बंद करने का दिया आदेश

Thu Dec 2 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद प्रदेश सरकार ने गुरुवार को राज्य में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दे दिया है। प्रदेश के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति में कोई सुधार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved