• img-fluid

    नेपाल में केपी ओली को झटका, SC ने शेर बहादुर को पीएम बनाने का दिया आदेश

  • July 12, 2021

    काठमांडू. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केपी शर्मा ओली को पद मुक्त कर शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का राष्ट्रपति को आदेश दिया है. शीर्ष अदालत ने संसद विघटन के राष्ट्रपति के फैसले को लगातार दूसरी बार रद्द कर दिया है.

    प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सिफारिश पर राष्ट्रपति भंडारी ने पांच महीने में दूसरी बार 22 मई को संसद के निचले सदन को भंग कर दिया था. राष्ट्रपति ने 12 और 19 नवंबर को मध्यावधि चुनाव कराने की घोषणा की थी. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 30 याचिकाएं दाखिल की गई. जिनपर आज फैसला आया है.


    नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने तमाम याचिकाओं के संदर्भ में संसद की पुनर्स्थापना का फैसला किया है और शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश दिया है. नेपाल में विपक्षी पार्टियों के गठबंधन की तरफ से भी नेपाल के सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें मांग की गई थी की नेपाली संसद की पुनर्स्थापना की जाए. साथ ही विपक्ष के नेता शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाए.

    केपी शर्मा ओली इस वक्त नेपाल में अल्पमत की सरकार चला रहे हैं, क्योंकि 275 सदस्यों वाली नेपाली संसद में वो विश्वास मत खो चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट ने नेपाल संसद का सत्र बुलाकर शेर बहादुर देउबा को 20 जुलाई तक बहुमत साबित करने को कहा है.

    Share:

    Punjab के DGP का आरोप... देश में हथियार सप्लाई का गढ़ है Madhya Pradesh

    Mon Jul 12 , 2021
    यूट्यूब के जरिए बेच रहा था हथियार भोपाल। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बड़वानी जिले के उमरती गांव निवासी से अवैध हथियारों के सप्लायर स्वीटी सिंह (Supplier Sweety Singh) को पकड़ा है। उसके पास से 3 पिस्टल मिली है। स्वीटी सिंह आजाद ग्रुप मुंगेर (Sweety Singh Azad Group Munger) के नाम से एक यूट्यूब चैनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved