मुंबई (Mumbai)। भारत को राजकोट में इंग्लैंड (India vs England in Rajkot) के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले एक बड़ा झटका लगा है। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) तीसरे मुकाबले में नहीं खेलेंगे। उनकी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई है और वह इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसकी पुष्टि बीसीसीआई ने कर दी है। उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया है। राहुल दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। सीरीज के अंतिम तीन टेस्ट मैच के लिए चुनी गई टीम में उन्हें रखा गया। वहीं, टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि रवींद्र जडेजा मैच से पहले पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, चोट से उबरने में नाकाम रहने के बाद राहुल तीसरे मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। केएल राहुल की चोट में अब तक सुधार नहीं हुआ है। वह राजकोट टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। राहुल को जब शेष तीन टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था, तब यह बताया गया था कि उनकी उपलब्धता पूरी ठीक होने पर निर्भर करेगी। राहुल अभी भी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि राहुल चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे।
इस बल्लेबाज को किया गया शामिल
राहुल की जगह कर्नाटक के एक और बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल लेंगे। दोनों क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) का प्रतिनिधित्व करते हैं। पडिक्कल रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए भी प्रभावित किया था। इस बात की पूरी उम्मीद है कि पडिक्कल को अगले मैच में मौका मिल सकता है।
डेब्यू कर सकते हैं ध्रुव जुरेल
ऐसा माना जा रहा है कि ध्रुव जुरेल तीसरे टेस्ट मैच में केएस भरत के रिप्लेसमेंट के तौर पर विकेटकीपर के तौर पर डेब्यू कर सकते हैं। पहले दो टेस्ट में भरत का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था। टीम प्रबंधन नए विकल्प की तलाश कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved