थिम्पू (Thimphu)। भूटान के प्रधानमंत्री लोते थेरिंग (Bhutan Prime Minister Lotay Thering) ने डोकलाम विवाद (Doklam dispute) का समाधान निकालने में चीन को बराबर का पक्षकार (equal party to china) बताया है। भूटानी पीएम का कहना है कि डोकलाम के विवाद को सुलझाने में भूटान, भारत और चीन बराबर के साझेदार हैं और तीनों देशों को मिलकर (All three countries to solve it together) इसका हल निकालना होगा। भूटान के इस रुख से भारत को झटका लग सकता है, क्योंकि भारत का मानना है कि चीन ने अवैध रूप से इस उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र में कब्जा किया है।
बता दें, छह साल पहले डोकलाम में चीनी सैनिकों के अतिक्रमण को लेकर भारत-चीन के बीच तनाव काफी बढ़ गया था और लंबे समय तक भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने थे। दोनों देशों के बीच लंबी कूटनीतिक वार्ता के बाद डोकलाम में चीनी सैनिक पीछे हटे थे।
भूटान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम तैयार हैं। जब अन्य दो पक्ष भी तैयार हों, हम चर्चा कर सकते हैं। इससे साफ संकेत मिलता है कि भारत, चीन और भूटान के बीच डोकलाम में ट्राई-जंक्शन की स्थिति पर बातचीत करने को थिम्पू तैयार है, जो इस विवाद में अहम साझेदार भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved