इस्लामाबाद। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की याचिका को खारिज कर दिया है। इस याचिका में इमरान खान ने अयोग्यता के फैसले को तुरंत निलंबित करने की गुहार लगाई थी।
मुंबई। दिवाली के अगले दिन यानी 25 अक्तूबर को साल का आखिरी सूर्यग्रहण लगने वाला है। मंगलवार को शाम 16:22 से 17:42 तक लगने वाले इस सूर्य ग्रहण को देखने के लिए लोग बेहद उत्साहित हैं। वह ग्लासेस और अन्य तकनीक से इस नजारे का लुत्फ उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। साथ ही […]