img-fluid

HDFC के ग्राहकों को झटका! देनी होगी ज्यादा ईएमआई, महंगा हुआ होम लोन

July 31, 2022


नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने होम लोन की ब्याज दरों को बढ़ाकर ग्राहकों को झटका दिया है. एचडीएफसी ने शनिवार को अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में इजाफा किया. आरपीएलआर बेंचमार्क लेंडिंग रेट होता है. इसे आप न्यूनतम ब्याज दर भी कह सकते हैं. एचडीएफसी ने इसमें 0.25 फीसदी का इजाफा किया है. बढ़ी हुईं दरें 1 अगस्त से लागू हो जाएंगी.

गौरतलब है कि इसका असर नए व मौजूदा दोनों ग्राहकों पर पड़ने वाला है. दोनों के लिए लोन की ईएमआई में वृद्धि होगी और उनके मंथली बजट पर इसका प्रतिकूल प्रभाव होगा. एचडीएफसी ने स्टॉक एक्सचेंज को शनिवार को ब्याज दरों में वृद्धि की जानकारी दी. एचडीएफसी ने कहा, “एचडीएफसी ने हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट बढ़ा दी है. यह वह दर है जिस पर एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) बेंचमार्क होती हैं. दर में 25 आधार अंक अर्थात 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें 1 अगस्त, 2022 से प्रभावी हो जाएंगी.”


3 महीने में 5 बार महंगा हुआ एचडीएफसी का होम लोन
ताजा वृद्धि से पहले भी एचडीएफसी ने 9 जून को आरपीएलआर में 50 बेसिस पॉइंट यानी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. उससे पहले 1 जून को दर में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. 2 मई को ब्याज दर में 5 बेसिस पॉइंट और 9 मई को होम लोन की दरों में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. एचडीएफसी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में हुई इस ताजा वृद्धि के के चलते उधारकर्ताओं के लिए होम लोन और महंगा हो जाएगा और उन्हें ईएमआई के लिए अधिक रकम खर्च करनी होगी.

आरबीआई बढ़ा सकता है ब्याज दरें
एचडीएफसी ने ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक से कुछ दिन पहले की है. आरबीआई की इस एमपीसी की बैठक में महंगाई को रोकने के लिए रेपो रेट में बढ़ोतरी का अनुमान है. इस बैठक अगले हफ्ते होने वाली है. खबर के अनुसार, अगली बैठक में रेपो रेट में 0.35 से 0.50% तक की वृद्धि की जा सकती है. गौरतलब है कि मौद्रिक नीति समिति ने मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए मई और जून में लगातार दो चरणों में रेपो रेट में सम्मिलित रूप से 0.90% की वृद्धि कर दी थी. जिससे रेपो दर 4.90% हो गई है. इसके बाद लगातार बैंक व अन्य कर्ज देने वाली संस्थाएं लोन महंगा कर रही है. हालांकि, इससे एफडी की ब्याज दरें भी बढ़ रही हैं.

Share:

  • बैंक से 68 करोड़ चुरा प्राइवेट जेट से विदेश भागी, तिजोरी में भरे रद्दी कागज

    Sun Jul 31 , 2022
    नई दिल्ली: एक महिला ने अपने साथी के साथ उस बैंक में ही लूट कर ली, जहां वो कई सालों से काम कर रही थी. उसने बैंक से करीब 68 करोड़ रुपये चुरा लिए और उनकी जगह कागज के टुकड़े तिजोरी में भर दिए. इस वारदात को अंजाम देने के बाद महिला प्राइवेट जेट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved