नई दिल्ली: Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. उनकी ग्रुप कंपनियों के शेयरों की पिटाई की वजह से अब वो दुनिया के अमीरों की लिस्ट में भी अपना ओहदा खोते जा रहे हैं. सोमवार को अडानी ग्रुप की 6 लिस्टेड कंपनियों में से तीन कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट की वजह से उन्हें 1.55 अरब डॉलर का नुसान हुआ है.
अमीरों की लिस्ट में फिसले अडानी
आपका बता दें कि कंपनी के शेयरों आई गिरावट के चलते वो पहले ही एशिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गए थे, अब नेटवर्थ में आई इस कमी के चलते अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी दो पायदान नीचे खिसक गए हैं. Bloomberg Billionaires Index की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ करीब 62.28 अरब डॉलर रह गई है, जो कि पहले करीब 77 अरब डॉलर हुआ करती थी. इसकी वजह से वो दुनिया के सबसे अमीरो की लिस्ट में 15 नंबर से फिसलकर 17वें नंबर पर आ गए हैं.
अडानी ग्रुप के शेयरों की पिटाई
सोमवार को अडानी ग्रुप की 6 लिस्टेड कंपनियों में से 3 के शेयरों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली. अडाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में 2.90 परसेंट, अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयरों में 2.52 परसेंट की गिरावट रही, आज भी ये शेयर 5 परसेंट टूटा है. यानी दो दिनों में करीब 7.5 परसेंट तक टूट चुका है.
इसके अलावा अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयरों में सोमवार और मंगलवार दोनों ही दिन 5 परसेंट की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में 0.44 परसेंट की तेजी थी, लेकिन आज ये भी गिरा हुआ है. सोमवार को अडानी पोर्ट्स (APSEZ) के शेयरों में 0.5 परसेंट की तेजी थी, आज इसमें कमजोरी है. कल अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों में 1 परसेटं की तेजी रही, आज इसमें 1.3 परसेंट की गिरावट है.
किस नंबर पर हैं मुकेश अंबानी
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक मुकेश अंबानी अमीरों की सूची में 12वें नंबर पर हैं. सोमवार को रिलायंस के शेयरों में गिरावट से उनकी नेटवर्थ में 79.6 करोड़ डॉलर की कमी आई है. हालांकि वह 79.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया में अब भी पहले स्थान पर हैं. साल 2020 में वह दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर थे.
Bloomberg Billionaires Index की लिस्ट में टॉप पर हैं अमेजन के मालिक जेफ बेजोस, उनकी कुल नेटवर्थ है 199 अरब डॉलर. इसके बाद नंबर 2 पर हैं एलन मस्क, जिनकी कुल संपत्ति है 188 अरब डॉलर. नंबर 3 पर हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट, जिनकी कुल संपत्ति 174 बिलियन डॉलर है. बिल गेट्स चौथे नंबर पर और मार्क जकरबर्ग 5वें नंबर पर है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved