img-fluid

MP में कांग्रेस को झटका, पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाहा सैंकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल

April 08, 2024

मुरैना: इन दिनों मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल (Left Congress and joined BJP) होने का सिलसिला चल रहा है. एक के बाद एक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इसी बीच सुमावली विधानसभा (Sumawali Assembly) से पूर्व विधायक और कद्दावर नेता अजब सिंह कुशवाहा (Ajab Singh Kushwaha) आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. अजब सिंह कुशवाहा का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. क्योंकि मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में कुशवाह समाज की बड़ी संख्या है.

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाहा तीन बार पार्टी बदल चुके हैं. सबसे पहले वह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में थे और विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए और चुनाव भी लड़ा, लेकिन 2018 में जब बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने कांग्रेस से चुनाव लड़ा और विधायक बने. इसके बाद उन्होंने 2023 में एक बार फिर कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए.


अजब सिंह कुशवाहा पर सरकारी जमीन बेचने का भी आरोप लग चुका है. आपको बता दें कि सिंधिया समर्थक ऐदल सिंह कंसाना के बीजेपी में शामिल होने के बाद सुमावली में उपचुनाव हुए थे. इसमें कांग्रेस के अजब सिंह कुशवाह ने ऐदल सिंह को हरा दिया था. इसके बाद ही उन पर सरकारी जमीन बेचने का आरोप लगा था. इस मामले में ग्वालियर के महाराजपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. आरोप सरकारी जमीन को करीब 75 लाख रुपये में बेचने का था. मामला ग्वालियर की एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय में पहुंचा तो कोर्ट ने अजब सिंह, उनकी पत्नी शीला सिंह और एक अन्य को दो-दो साल की सजा सुनाई थी. इसी सजा के खिलाफ अजब सिंह हाई कोर्ट पहुंचे थे. जहां से उन्हे राहत मिल गई थी.

Share:

8 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

Mon Apr 8 , 2024
1. शराब घोटाले मामले में के. कविता को कोर्ट से बड़ा झटका, अंतरिम जमानत याचिका खारिज दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले (Delhi Excise Policy Matters) में राउज एवेन्यू कोर्ट से बीआरएस नेता के. कविता को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved