img-fluid

कांग्रेस को झटका, भाजपा के पक्ष में आई भील सेना

October 23, 2021

दोनों ही उम्मीदवार भिलाला समाज से, नाराज थे भील समाज के लोग
इंदौर।  मतदान (Voting) के ठीक 7 दिन पहले भाजपा (BJP) ने कांग्रेस (congress) को तगड़ा झटका दिया है। अभी तक भील सेना (Bhil Sena) संगठन दोनों ही पार्टियों के विरोध में था, लेकिन कल भाजपा के साथ खड़ा दिखा। भील सेना (Bhil Sena) के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया के सामने कहा कि वे पूरी ताकत से भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत (Sulochana Rawat)  का सहयोग करेंगे।


जोबट (Jobat) में प्रत्याशी घोषित होने के ऐनवक्त पर भाजपा (BJP)  ने यहां से कांग्रेस की तीन बार विधायक और राज्यमंत्री रहीं सुलोचना रावत (Sulochana Rawat) को टिकट देकर सबको चौंका दिया। कांग्रेस (congress)  के लिए ये एक झटका था, लेकिन कांग्रेस इसे झेल गई और महेश पटेल को यहां से उम्मीदवार बना दिया। वहीं भाजपा (BJP) ने चुनाव के ऐनवक्त पर कांग्रेस (congress) को एक और झटका दे दिया। वर्तमान में कांग्रेस (congress)  और भाजपा के दोनों ही उम्मीदवार भिलाला जाति से आते हैं और इसको लेकर भील सेना संगठन (Bhil Sena organization) नाराज चल रहा था, लेकिन कल अचानक भाजपा (BJP)  के साथ भील सेना संगठन के पदाधिकारी नजर आए। सरकार के मंत्री महेन्द्रसिंह सिसौदिया (Mahendra Singh Sisodia) की मौजूदगी में कल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल, आलीराजपुर (Alirajpur) के जिलाध्यक्ष चतरसिंह ने कहा कि सरकार ने हमारी मांगें मांगने का आश्वासन दिया है। हमारी नाराजगी भी दूर हो गई है। बघेल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत (Sulochana Rawat) के लिए हमारा संगठन जुट गया है। बताया जा रहा है कि भील सेना की नाराजगी के कारण यहां भाजपा (BJP)  को नुकसान हो सकता था, लेकिन भाजपा (BJP)  संगठन की रणनीति के तहत भील सेना को मना लिया गया।

 

Share:

T20 World Cup 2021: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले BCCI का फरमान, विश्व कप छोड़ ये चार खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश

Sat Oct 23 , 2021
नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच 24 अक्तूबर को खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खेमे में शामिल चार क्रिकेटरों को वापस स्वदेश भेजने का फैसला किया है। टी-20 विश्व कप के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved