• img-fluid

    MP में कांग्रेस को फिर झटका, कमलनाथ के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना आज शाम भाजपा में होंगे शामिल

  • April 05, 2024

    भोपाल: कमलनाथ (Kamlanath) के साथ पूरे 44 साल जीवन के देने वाले उनके कट्‌टर समर्थक और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना (Deepak Saxena) अब उनका साथ पूरी तरह से छोड़ चुके हैं. शुक्रवार को वे तकरीबन 150 कारों के काफिले के साथ भोपाल (Bhopal) के लिए रवाना हुए. भोपाल में वे बीजेपी (BJP) को आज ज्वॉइन करेंगे. उनके साथ ही लगभग 400 से 500 कांग्रेसी कार्यकर्ता (congress worker) भी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.


    दीपक सक्सेना से जब एमपी तक ने पूछा कि 44 साल का साथ छोड़ते वक्त कोई दुख है या नहीं. इस पर दीपक सक्सेना ने कहा कि 44 साल एक लंबा समय होता है और कई सारे जीवन के पल कमलनाथ के साथ बिताए हैं. आज उनको छोड़ते वक्त दुख तो हो रहा है लेकिन क्षेत्र के विकास और राजनीतिक भविष्य के लिए आज बीजेपी जरूरी हो गई है. दीपक सक्सेना के अनुसार अब आगे भविष्य बीजेपी का है और कांग्रेस का अब कोई भविष्य बचा नहीं है तो ऐसे में जरूरी हो जाता है कि बीजेपी में ही चला जाए.

    नकुलनाथ के सवाल पर दीपक सक्सेना कोई भी जवाब देने से बचते नजर आए और बोले कि नकुलनाथ के साथ क्या होगा और छिंदवाड़ा को कौन जीतेगा, ये तो वक्त बताएगा. फिलहाल कमलनाथ को छोड़ने का गम तो जरूरी दीपक सक्सेना पर हावी दिखा लेकिन बीजेपी में शामिल होने के लिए वे दृण संकल्पित होकर निकल चुके हैं और देर शाम तक वे बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी से कुछ ही दिन पहले दीपक सक्सेना ने इस्तीफा दिया था.

    Share:

    उत्तर प्रदेश में मदरसों को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी सुप्रीम कोर्ट ने

    Fri Apr 5 , 2024
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उत्तर प्रदेश में (In Uttar Pradesh) मदरसों को लेकर (Regarding Madrassas) इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले (Allahabad High Court’s Decision) पर रोक लगा दी (Staied) । सुप्रीम कोर्ट ने ‘यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004’ को असंवैधानिक करार देने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के 22 मार्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved