भिंड: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच कांग्रेस (Congress) को झटके लगने बंद नहीं हो रहे हैं. लगभग हर दिन ही कांग्रेस का कोई न कोई नेता झटके पर झटके दिए जा रहा है. आज (बुधवार 17 मार्च को) भी कांग्रेस के युवा दलित नेता (dalit leader) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए खुद की तुलना मक्खी से की है.
बता दें, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भिंड-दतिया संसदीय सीट से उतरने वाले कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष जरारिया (Devashish Jarariya) ने कांग्रेस पार्टी से आज इस्तीफा (Resignation) दे दिया है. देवाशीष जरारिया को पार्टी के युवा दलित नेता के रूप में देखा जा है. देवाशीष ने आज पार्टी से इस्तीफा देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. देवाशीष ने कहा कि कांग्रेस में नेताओं ने मेरे राजनीतिक हत्या करने की जिम्मेदारी ले रखी है. कांग्रेस ने मुझे दूध में मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया है.
जीवन मे संघर्ष लिखा है तो उसके लिए तैयार हूँ।
स्तीफ़े के बाद मेरा सभी साथियों को संदेश pic.twitter.com/fOifUwah9o— Devashish Jarariya (@jarariya91) April 17, 2024
वादा किया पर टिकट नहीं दिया
देवाशीष जरारिया का कहना है कि पार्टी 5 साल से वादा कर रही थी कि भिंड लोकसभा का टिकट उन्हें दिया जाएगा, लेकिन समय आने पर पार्टी पलट गई. उन्होंने कहा, ‘मैंने दिन रात मेहनत की, लेकिन ग्रुप बाजी करके कांग्रेस ने कांग्रेस को ही निपटा दिया.’ कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए देवाशीष ने कहा कि इस पार्टी में जो भीतर घात करता है, उसी को सबसे ज्यादा पूछा जाता है जो उनके चरित्र में नहीं है.
इस्तीफा देने के बाद देवाशीष ने कहा कि पार्टी ओबीसी और महिलाओं की तो बात करती है, लेकिन टिकट नहीं देती. बता दें, भिंड लोकसभा सीट से इस बार कांग्रेस ने फूलसिंह बरैया को प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद से ही देवाशीष नाराज चल रहे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved