नई दिल्ली: इस बार देशभर में होली (Holi) की बिक्री ने बीते सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वोकल फॉर लोकल की मुहिम (Vocal for Local campaign) ने भी देश में बने प्रॉडक्ट्स को लोगों की पहली पसंद बना दिया है. इस बार भी होली के मौके पर बाजारों में देश में बने प्रॉडक्ट्स की ही बिक्री (Sale of only domestically made products) हुई जिससे देसी कारोबारियों को जमकर मुनाफा कमाने का मौका मिला. व्यापारी संगठन कैट के सर्वे के मुताबिक इस बार लोगों ने त्योहार मनाने के लिए होली के दिन से पहले तक 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी की जो पिछले साले के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है. अकेले दिल्ली में ही 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ.
पहले भारतीय व्यापारी चीन के सस्ते सामान को मांगते थे. लेकिन 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से भारत में ग्राहक और व्यापारी चीन के सामान का बॉयकॉट करने लगे हैं. ऐसे में इस बार भी होली में चीनी सामान बाजार से नदारद रहे, व्यापारियों ने देश में बने रंग-गुलाल, पिचकारी की बिक्री की और लोगों ने भी होली पर देश में बने सामानों पर ही जमकर पैसा खर्च किया.
पहले होली के दौरान चीन में बने करीब 10 हजार करोड़ के सामान का देश में आयात किया जाता था जो इस बार एकदम ना के बराबर रहा. इस बार केवल भारत में ही बने हर्बल रंग और गुलाल, पिचकारी, ग़ुब्बारे, चंदन , पूजा सामग्री, कपड़ों समेत बाकी सामानों की जमकर बिक्री हुई. इसके अलावा भी मिठाइयां, ड्राई फ्रूट, गिफ्ट आइटम्स, फूल और फल, कपड़े, फ़र्निशिंग फैब्रिक, किराना, एफएमसीजी प्रोडक्ट, कंज्यूमर ड्युरेबल्स समेत दूसरे उत्पादों की भी ज़बरदस्त मांग रही.
हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली समेत देशभर में बड़े पैमाने पर होली समारोहों का आयोजन किया गया. इनके आयोजन के लिए बैंक्वेट हॉल, फार्म हाउस, होटलों, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक पार्क में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. दिल्ली में ही छोटे बड़े मिलाकर करीब 3 हज़ार से ज़्यादा होली मिलन समारोह आयोजित किए गए. इन्होंने होटल इंडस्ट्री के साथ ही इवेंट उद्योग, कैटरिंग, म्यूजिक से जुड़े कारोबारियों को जमकर फायदा पहुंचाया.
ज़ोमैटो के ब्लिंकिट, जेप्टो और स्विगी इंस्टामार्ट जैसे क्विक-कॉमर्स प्लेटफार्म्स ने होली से पहले वीकएंड और होली के दिन डिलीवरी के नए रिकॉर्ड कायम कर दिए. होली पर लोग जिन सामानों को सबसे ज्यादा ऑर्डर कर रहे थे, उनमें गुलाल, पिचकारी, मिठाई के साथ ही फूल भी शामिल थे. इसके साथ ही लोगों ने नारियल तेल, सफ़ेद टी-शर्ट भी बड़ी संख्या में ऑनलाइन मीडियम से खरीदे. स्विगी इंस्टामार्ट ने एक ही दिन में 7 लाख से ज्यादा ऑर्डर हासिल किए जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. वहीं ज़ेप्टो ने 6 लाख से ज्यादा ऑर्डर हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया. इसी तरह ब्लिंकिट को भी एक दिन में करीब 6 लाख ऑर्डर मिले.
होली पर हुई रिकॉर्ड बिक्री की जानकारी देने के लिए सभी इंस्टा डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म्स के फाउंडर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया. ब्लिंकिट के को-फाउंडर और CEO अलबिंदर ढींडसा ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि कंपनी रविवार को अपने उच्चतम ऑर्डर वॉल्यूम प्रति मिनट पर पहुंच गई. इस तरह कंपनी ने इस साल वेलेंटाइन डे के अपने उच्चतम डिलीवरी के ऑर्डर के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है. स्विगी के को-फाउंडर और इंस्टामार्ट के मुखिया फनी किशन अडेपल्ली भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि इंस्टामार्ट की फूलों की बिक्री पिछले साल होली के मुकाबले 5 गुना ज्यादा रही.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved