भारतीय जनता पार्टी (BJP ) के पश्चिम बंगाल के सचिव और विधाननगर (Vidhananagar) महानगर पालिका के पूर्व महापौर सव्यसाची दत्ता आज एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस (TMC ) में शामिल हो गए। वह दो साल पहले तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।
कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी की उपस्थिति में दत्ता पार्टी में शामिल हुए। पार्थ चटर्जी ने कहा, “हमने दत्ता के अनुरोध पर उन्हें पार्टी में लिया है। वह उस दिन शामिल हुए जब ममता बनर्जी ने विधायक के तौर पर शपथ ली। बनर्जी ने पार्टी में दत्ता के शामिल होने को मंजूरी दी है।” दत्ता ने कहा कि उन्होंने गलती से तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ा था और अब चीजें ठीक हो गई हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव के बाद विधायक मुकुल रॉय और सांसद बाबुल सुप्रियो समेत कई नेता बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved