लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार(UP govt.) में कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) और भाजपा नेता (BJP leader) दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chouhan) ने अपने पद से इस्तीफा दिया (Resigns) । दारा सिंह मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने राज्यपाल को भेजी चिट्ठी में योगी सरकार पर दलितों, पिछड़ों और युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है।
दारा सिंह चौहान ने कहा, “माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में वन पर्यावरण और जन्तु उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया, किन्तु सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।”
आपको बता दे कि दारा सिंह चौहान से पहले कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी अपना इस्तीफा दे चुके है। मौर्य ने कहा है कि 14 जनवरी को आपको पता चलेगा और जो भी मेरे साथ पार्टी में शामिल होंगे उनके चेहरे आपके सामने आ जाएंगे। हम 2 दिन तक संवाद करेंगे ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved