img-fluid

हरियाणा में BJP को झटका, सांसद बृजेन्द्र सिंह कांग्रेस में हुए शामिल

March 10, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा से बीजेपी के लोकसभा सांसद बृजेन्द्र सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने उनके घर पहुंचे. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल होंगे. यही नहीं, उनके पिता और पूर्व केंद्रीय ने चौधरी बीरेंद्र सिंह भी कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं, लेकिन वह बाद में वह एक रैली के दौरान पार्टी में शामिल होंगे.


इससे पहले उन्होंने रविवार को भगवा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा, ‘मैंने मजबूर होकर राजनीतिक कारणों से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मैं पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करता हूं.’

बृजेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं और उनका कांग्रेस से पुराना रिश्ता रहा है. बता दें कि कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने के बाद से लगातार बृजेंद्र सिंह का टिकट काटने का खतरा बना हुआ था. इसके अलावा जेजेपी गठबंधन की वजह से भी चौधरी बीरेंद्र सिंह का परिवार बीजेपी से नाराज चल रहा था. बृजेंद्र सिंह किसान आंदोलन, अग्निवीर और महिला पहलवान के मुद्दे पर नाराजा चल रहे थे.

Share:

प्रदेश की जांच चौकियों को बंद कर गुजरात मॉडल लागू करने के आदेश जारी

Sun Mar 10 , 2024
ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक के बाद सीएम के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव ने परिवहन आयुक्त को जारी किया आदेश इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की सीमाओं पर स्थित परिवहन जांच चौकियां जल्द ही बंद होंगी। इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) के निर्देश पर परिवहन विभाग (transport Department) के अपर मुख्य सचिव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved