img-fluid

बड़ा खुलासा: ऐपल को झटका, लीक हो गए आईफोन 13 सीरीज के सारे मॉडल्स

September 11, 2021

नई दिल्ली। Apple iPhone 13 सीरीज के लॉन्च होने में कुछ दिन ही बाकी बचे हैं। 14 सितंबर को ऐपल इवेंट का आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में क्यूपर्टिनो की कंपनी नई आईफोन 13 सीरीज, ऐपल वॉच 7 और कुछ दूसरी डिवाइसेज से पर्दा उठाएगी। आईफोन 13 के बारे में लीक और रिपोर्ट्स में कई बार जानकारी सामने आ चुकी है और इन स्मार्टफोन्स में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चल चुका है। लेकिन अब यूक्रेन की एक ईकॉमर्स साइट पर इस बारे में और जानकारी लीक हुई है।

यूक्रेन की साइट पर आईफोन 13 रेंज के सारे स्मार्टफोन्स की डीटेल्स लीक हुई हैं। इनमें कलर ऑप्शन और स्टोरेज कैपिसिटी शामिल है। ऑनलाइन स्टोर पर आने वाली डिवाइसेज के नाम के साथ स्पेसिफिकेशन्स डीटेल्स लिस्ट की गई हैं। हालांकि, मॉडल्स के कलर्स को दिखाया नहीं गया है और सारी डिवाइसेज एक रेड कपड़े में ड्रेप हैं और लॉन्च के दिन इनसे पर्दा उठेगा।


91Mobiles ने इस लिस्टिंग को सबसे पहले सार्वजनिक किया। इस रिटेल साइट से पता चला है कि आईफोन 13 मिनी को 6 कलर्स- ब्लैक, पर्पल, पिंक, वाइट और Product (Red) कलर में आलाया जाएगा। iPhone 13 Pro वेरियंट को भी इन्हीं 6 रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं हाई-ऐंड मॉडल्स आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और ब्रॉन्ज़ कलर में मिलेंगे।

रिटेल वेबसाइट के मुताबिक, आईफोन 13 मिनी को 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज जबकि आईफोन 13 को 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा। iPhone 13 Pro भी 128 जीबी व 256 जीबी वेरियंट में आ सकता है। अब तक आई खबरों में दावा किया गया है कि iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन में 256 जीबी स्टोरेज और 512 जीबी स्टोरेज मिलेगी।

बता दें कि यूक्रेन की यह ई-कॉमर्स साइट को कलर्स और स्टोरेज के लिए पहले भी सोर्स के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है। लेकिन ये आधे समय ही सही साबित हुई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस रिटेलर को यह जानकारी किस सोर्स से मिली है और ऐसा लगता है कि लिस्टिंग अंदाजे पर ही बेस्ड है।

Share:

अब जल्द होगी निगम-मंडलों में नियुक्तियां!

Sat Sep 11 , 2021
सिंधिया समर्थकों को मिल सकती है जगह भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) जल्द ही राजनीतिक नियुक्तियां कर सकते हैं। जिनमें निगम-मंडलों में नियुक्तियां शामिल हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने इसके संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि सरकार आगामी उपचुनाव से पहले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved