img-fluid

Airtel यूजर्स को झटका, आज से महंगे हो जाएंगें ये रिचार्ज प्‍जान, देखें अब कितना देना होगा चार्ज

November 26, 2021

Airtel की नई दरें आज से लागू हो गई हैं। कंपनी ने पिछले हफ्ते प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था। Airtel ने प्रीपेड प्लान्स के अलावा डेटा ऐड-ऑन प्लान्स को भी महंगा किया है। Vodafone-idea के प्लान्स भी कल से महंगे हो गए हैं।

Vodafone-idea और Airtel के ज्यादातर प्लान्स एक जैसे ही हैं। Airtel के प्लान्स 500 रुपये तक महंगे हो गए हैं। कंपनी ने अपने पॉपुलर प्लान्स को भी महंगा किया है।

नई कीमतों को ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी ने कहा है प्लान की कीमत बढ़ाने से उन्हें एवरजे रेवन्यू पर यूजर (ARPU)को 200 रुपये तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। Vi ने भी प्लान बढ़ाने का यही कारण दिया है।

Airtel का बेस प्लान जो 79 रुपये का था उसे बढ़ाकर कंपनी ने 99 रुपये कर दिया है। यानी बेस प्लान की कीमत में 20 रुपये का इजाफा किया गया है। कंपनी इससे पहले भी बेस प्लान को महंगा कर चुकी है। कस्टमर्स को सिम चालू रखने के लिए अब कम से कम 99 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा।



Airtel का 149 रुपये वाला प्लान 179 रुपये का हो गया है। इसी तरह Airtel ने 219 रुपये के प्लान की की कीमत बढ़ाकर 265 रुपये कर दी है। कंपनी का 249 रुपये वाला प्लान अब 299 रुपये का हो गया है जबकि 298 रुपये के प्लान के लिए अब 359 रुपये खर्च करने होंगे।

कंपनी का 399 रुपये वाला प्लान अब 479 रुपये का हो गया है। Airtel के 449 रुपये वाले प्लान के लिए अब आपको 549 रुपये खर्च करने होंगे। कंपनी के प़पुलर 598 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 719 रुपये हो गई है। 379 रुपये वाला प्लान अब 455 रुपये का हो गया है।

Share:

Ind vs NZ : सेलेक्टर्स अब नहीं दिखाएंगे इस खिलाड़ी पर रहम, टीम इंडिया के दरवाजे होंगे बंद

Fri Nov 26 , 2021
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेल रही है. नियमित कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट में रेस्ट पर हैं, इसलिए अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे हैं. इस मैच में एक खिलाड़ी ने बहुत ही खराब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved