नई दिल्ली । दिल्ली(Delhi) में जारी चुनावी सरगर्मी(election fever) के बीच आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के एक और उम्मीदवार ने हाथ खड़े(the candidate raised his hand) कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह इस बार का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपने फैसले से आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को अवगत करा दिया है। आप विधायक शोएब इकबाल ने बताया कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और अपने फैसले से उनको अवगत कराया।
केजरीवाल से की बातचीत
शोएब इकबाल ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा- अरविंद केजरीवाल जी के साथ मेरी दिल्ली के मौजूदा हालत पर बातचीत हुई। हमने अन्य मुद्दों पर भी बातचीत की। दिल्ली में चुनावी रणनीति के मसले पर भी हमारी बातचीत हुई।
कुछ वजहों के चलते लिए फैसला
आप विधायक शोएब इकबाल ने कहा- पार्टी ने मुझे मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन मैंने अरविंद केजरीवाल जी से कहा है कि मैं इस बार कुछ वजहों के चलते चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा। इस पर उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) कहा कि अब आले मोहम्मद इकबाल पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
आले मोहम्मद इकबाल हो सकते हैं उम्मीदवार
शोएब इकबाल के बयान से इस बात की संभावना है कि AAP उनके बेटे आले मोहम्मद इकबाल को मटिया महल से चुनाव मैदान में उतार दे। आले इकबाल एमसीडी में आम आदमी पार्टी से पार्षद हैं। वह पूर्व डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं। शोएब इकबाल का कहना है कि आले मोहम्मद इकबाल उनकी जगह मैदान में उतरेंगे। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस बारे में AAP की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है।
महरौली सीट पर भी बदला उम्मीदवार
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही AAP ने महरौली सीट से मौजूदा विधायक और उम्मीदवार नरेश यादव की जगह महेंद्र चौधरी को टिकट दिया। आप का कहना है कि नरेश यादव के चुनाव लड़ने से इंकार के बाद पार्टी ने वहां से दूसरे उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है। सूत्रों की मानें तो कुरान की बेअदबी के आरोपी नरेश कुमार को लेकर आप को नुकसान की आशंका थी। माना जा रहा है इसी वजह से वह चुनाव लड़ने से पीछे हटे।
आप नेता भाजपा में शामिल
यही नहीं मुंडका से आप के विधायक रहे डॉ. सुखवीर सिंह दलाल एवं दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार बलबीर सिंह शनिवार को समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं पार्टी ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक आशीष सूद ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया।
आते ही सरदार बलबीर सिंह को BJP ने दी जिम्मेदारी
वीरेन्द्र सचदेवा ने सरदार बलबीर सिंह को तत्काल प्रभाव से दिल्ली भाजपा का मंत्री नियुक्त किया है। सरदार बलबीर सिंह एवं पार्षद प्रीति शाहदरा से आप प्रत्याशी सरदार जितेंद्र सिंह शंटी के सगे भाई बहन हैं। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले दस वर्षों में सिर्फ झूठ बोलने का काम किया है। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के नाम पर उन्होंने सिर्फ झूठ बोला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved