• img-fluid

    झटका: पहले से मंहगी हो गई Royal Enfield की ये धांसू बाइक, जानें नई कीमत व फीचर्स

  • May 08, 2022

    नई दिल्ली। दिग्‍गज दो पाहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield ने मार्केट में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है इस कंपनी मोटरसाइकिल  लोगो को खूब पसंद आती है। लेकिन अब कंपनी ने ग्राहको को तगड़ा झटका देते हुए अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल की कीमतों को बढ़ा दिया हैं। जी हां, पावरफुल बाइक्स बनाने वाली इस देसी कंपनी ने क्लासिक 350 की कीमत में इस महीने इजाफा कर दिया है। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड ने इंटरसेप्टर 650 और कंटिनेंटल जीटी 650 के दाम भी बढ़ा दिए हैं। हालांकि, इन सबके बीच एक अच्छी खबर यह है कि कंपनी ने हालिया लॉन्च एडवेंचर बाइक स्क्रैम 411 की कीमत घटा दी है। ऐसे में आप भी अगर रॉयल एनफील्ड की बाइक्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले जान लें कि अब क्लासिक 350 समेत बाकी मोटरसाइकल की इस महीने कितनी कीमत है?

    क्लासिक 350 हो गई महंगी
    रॉयल एनफील्ड बाइक्स की नई कीमतों की बात करें तो क्लासिक 350 के दाम में 1846 रुपये से लेकर 2846 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। क्लासिक 350 के वेरिएंट वाइज प्राइस की बात करें तो क्लासिक 350 रेडिज वेरिएंट की कीमत 2846 रुपये बढ़ने के बाद अब 1,90,092 रुपये हो गई है। वहीं, क्लासिक 350 हेलक्यॉन की कीमत 2846 रुपये बढ़कर 1,97,971 रुपये, क्लासिक 350 सिग्नल्स की कीमत 2846 रुपये बढ़कर 2,07,539 रुपये, क्लासिक 350 डार्क की कीमत 1846 रुपये बढ़कर 2,16,589 रुपये और क्लासिक 350 क्रोम की कीमत 1846 रुपये बढ़कर 2,20,296 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है।


    650 ट्विन्स के दाम में क्या कुछ बदलाव
    रॉयल एनफील्ड ने अपनी दो सबसे पावरफुल बाइक्स इंटरसेप्टर 650 और कंटिनेंटल जीटी 650 के दाम भी इस महीने बढ़ा दिए हैं। अब इंटरसेप्टर 650 की कीमत में 2845 रुपये से लेकर 4681 रुपये तक का इजाफा किया गया है। ऐसे में आपको रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 अब 2,88,815 रुपये से लेकर 3,14,682 रुपये (एक्स शोरूम) तक मिलेगा। वहीं, कंटिनेंटल जीटी 650 के दाम में भी 2845 रुपये से लेकर 4681 रुपये तक का इजाफा किया गया है और नई कीमतें 3,05,624 रुपये से लेकर 3,31,568 रुपये (एक्स शोरूम) तक है।

    स्क्रैम 411 हो गई सस्ती
    रॉयल एनफील्ड ने जहां एक तरफ ग्राहकों को झटका दिया है, वहीं हालिया लॉन्च एडवेंचर बाइक स्क्रैम 411 की कीमतें भी घटा दी हैं। स्क्रैम 411 के दाम में 1846 रुपये से लेकर 2846 रुपये तक की कमी की गई है। आप अगर इन दिनों रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 खरीदने जा रहे हैं तो आपको 2,03,085 रुपये से लेकर 2,08,593 रुपये तक

    Share:

    देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 3451 नए मामले व 40 मौतें, 20635 एक्टिव केस

    Sun May 8 , 2022
    नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों के दौराना कोरोना वायरस संक्रमण के 3,451 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 40 मौतें हुई हैं. अब देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 20,635 पहुंच गई है. इसके साथ देश में महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक 5,24,064 लोगों की इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved