महिदपुर। भगवान श्रीकृष्ण सुदामा मैत्री के पावन स्थल नारायणा धाम में चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर पारम्परिक शोभायात्रा निकालकर मन्दिर पर ध्वजारोहण किया गया। श्रीकृष्ण सुदामा का पंचामृत एवं मंत्रोच्चार से अभिषेक पूजन कर नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। पश्चात भगवान को 56 भोग अर्पित किए गए। भोग दर्शन के बाद बैण्डबाजे व ढोल ढमाके के साथ गांव में शोभायात्रा निकाली गई। ग्रामवासियों ने ध्वज पूजन कर शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया। शोभायात्रा गांव में भ्रमण करते हुए मन्दिर परिसर पहुँची, जहाँ पर आचार्य महेश शर्मा द्वारा पूजन कर विधि विधान से लाभार्थी चौधरी परिवार के सदस्यों से ध्वजारोहण करवाया गया। भगवान की महाआरती कर माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया।
इसके पश्चात मन्दिर पाण्डाल में भण्डारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों ने उपस्थित होकर प्रसादी ग्रहण की। श्री नारायणा धाम समिति एवं पोरवाल समाज महिदपुर द्वारा ध्वजारोहण के लाभार्थी चौधरी परिवार महिदपुर का मंगल तिलक कर पुष्पमाला से स्वागत किया। इस अवसर पर मंगलनाथ के महंत जितेन्द्र भारतीय, अरुण चौधरी, शांतिलाल छजलानी, ज्ञानचंद आंचलिया आलोट, नरेन्द्र चौधरी, डॉ. मनोहर लाल सोनी, कृष्णकांत पोरवाल, कैलाश चंद्र मेहता, पवन गोयल, पोरवाल समाज अध्यक्ष जगदीशचन्द्र पोरवाल, अनिल चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, महेश चौधरी, उमेश चौधरी, दिनेश चौधरी, शैलेष चौधरी, मनीष चौधरी, अभिषेक चौधरी सहित बड़ी संख्या में उज्जैन, नागदा, ताल, झारड़ा, दाहोद, रतलाम, महिदपुर रोड़, आलोट के श्रद्धालुजन उपस्थित हुए। उपरोक्त जानकारी स्वस्तिक चौधरी ने दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved